राजधानी

अस्मिता खेलो इंडिया योगासना सीटी लीग कांकेर कार्यक्रम का भव्य आयोजन

अस्मिता खेलो इंडिया योगासना सीटी लीग कांकेर कार्यक्रम का भव्य आयोजन

रायपुर : भारत सरकार के खेल मंत्रालय व खेलो इंडिया के निर्देशन में अस्मिता खेलो इंडिया योगासना सीटी लीग भानुप्रतापपुर कांकेर में कार्यक्रम का भव्य आयोजन जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन कांकेर द्वारा आयोजित योगासन सिटी लीग कार्यक्रम का आयोजन आज मंगल भवन भानुप्रतापपुर में बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने योग कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामनारायण सिन्हा अध्यक्ष योग आयोग छत्तीसगढ़,विशिष्ट अतिथि गोस्वामी जयंत विष्णु भारती अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन,अध्यक्षता निखिल सिंह राठौर अध्यक्ष नगर पंचायत भानुप्रतापपुर व भोजेंद्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन,खिलेंद्र साहू राज्यकार्यकारिणी सदस्य युवा भारत,राजेश पवार सदस्य भारतीय शिक्षा बोर्ड,छत्रपाल साहू,अनंत गोपाल कोठारी,नरेश जैन,अशोक बोथरा,निर्मल शिवहरे अतिथि सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन एवं ओंकार ध्वनि के साथ किया गया।

प्रतियोगिता में कांकेर जिले के  विभिन्न विद्यालयों,महाविद्यालयों एवं योग संस्थानों से आए हुए योग साधकों ने हिस्सा लिया। योगासन भारत के कोड ऑफ पॉइंट से विभिन्न योगासन इवेंट ट्रेडिशनल योगासन इंडिविजुअल इवेंट,कलात्मक एकल इवेंट, कलात्मक युगल इवेंट,तालात्मक युगल इवेंट का प्रदर्शन किया गया।

योग प्रदर्शन के पश्चात मुख्यातिथि श्री सिन्हा ने अपने उद्बोधन में योग को भारत की अमूल्य विरासत बताया व सुदूर वनांचल क्षेत्र में हो रहे योग कार्यक्रम में प्रतिभागी खिलाड़ी,प्रशिक्षकों को बधाई दी व कार्यक्रम को सफल  बनाने निर्णायकगण,आयोजक समिति के सदस्यों के प्रयासों की प्रशंसा की।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारती जी ने छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग जिलों में हो रहे खेलो इंडिया अस्मिता लीग योग कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात निखिल सिंह राठौर अध्यक्ष नगर पंचायत भानुप्रतापपुर ने योग भवन निर्माण की घोषणा की।

कार्यकम के समापन अवसर पर अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम का संचालन ईश्वर साहू योग गुरु व आभार प्रदर्शन संजय वस्त्रकार अध्यक्ष योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिला कांकेर ने किया।


कार्यक्रम को सफल बनाने में कुश साहू,उपेश्वर ठाकुर,अन्नपूर्णा साहू,सुरेखा, चुकेश्वरी नाग,नामेश्वरी नरेटी,राजेश कुर्रे का विशेष सहयोग रहा।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email