राजधानी

आत्मानंद स्कूल मंदिर हासौद में शिक्षकों की भारी कमी, छात्रों की पढ़ाई पर असर

आत्मानंद स्कूल मंदिर हासौद में शिक्षकों की भारी कमी, छात्रों की पढ़ाई पर असर

रायपुर :  मैं आत्मानंद (S.A.G.E.S.) स्कूल, मंदिर हासौद का छात्र हूँ और इस समय कक्षा 10 में पढ़ रहा हूँ। हमारे स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी है।  विशेष रूप से कक्षा 11 में कॉमर्स संकाय के लिए शिक्षक नहीं हैं। हिंदी माध्यम के शिक्षक, इंग्लिश मीडियम के छात्रों को पढ़ा रहे हैं। कक्षा 6, 7, 8, 9 और 10 में संस्कृत विषय के लिए कोई शिक्षक नहीं है, जिससे पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो रही है। 

साथ ही, स्कूल में पानी की भी गंभीर समस्या है – जब पानी आता है तो उसे स्टोर नहीं किया जा पाता और वह व्यर्थ बह जाता है। वॉशरूम की हालत भी खराब है। नया वॉशरूम बना है, लेकिन उसे अभी तक खोला नहीं गया है, इससे छात्रों को काफी परेशानी हो रही है।

मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूँ कि कृपया इस विषय को समाचार माध्यमों के माध्यम से उजागर करें और सरकार तक हमारी आवाज़ पहुँचाएं।यदि मेरे शब्दों में कोई गलती रह गई हो, तो कृपया मुझे क्षमा करें।

???? धन्यवाद ????  
– *डेविड साहू*, कक्षा 10  
आत्मानंद स्कूल, मंदिर हासौद  
संपर्क: 8871259906

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email