राजधानी

भाठागांव शराब दुकान बंद करने कलेक्टर को दिया ज्ञापन - कन्हैया

भाठागांव शराब दुकान बंद करने कलेक्टर को दिया ज्ञापन - कन्हैया

 गांजा, सट्टा ,अवैध शराब के धंधों पर रोक लगाने की मांग 

नाबालिक बच्चों को धकेला जा रहा है अवैध धंधे में 

क्षेत्र में कब्जे के लिए आए दिन हो रही चाकू बाजी

रायपुर :  भाठागांव की शराब दुकानें, अहाता बंद करने और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में गांजा सट्टा के फैलते अवैध कारोबार पर रोक लगाने  की मांग को लेकर कलेक्टर जनदर्शन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में कलेक्टर से भेंट कर ज्ञापन दिया गया । 

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के पार्षद प्रत्याशी रहे ब्रह्मा सोनकर ने एकता से की जानकारी देते हुए कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड एवं भक्त माता कर्मा वार्ड में स्थित देशी विदेशी शराब दुकान को लेकर क्षेत्र की जनता उद्वेलित है ।  भाठागांव बस्ती में स्वामी आत्मानंद स्कूल के पास और भक्त माता कर्मा वार्ड में वालफोर्ट सिटी के पास मुख्य मार्ग में शराब दुकान के साथ चखना सेंटर खोले गए हैं । मुख्य मार्ग की शराब दुकान के कारण सर्विस रोड और रिंग रोड दोनों में यातायात प्रभावित होता है आए दिन आपराधिक घटनाएं होती है । शराब दुकान के कारण बगल में ढाबा संचालक प्रारंभ हुआ है जो देर रात तक खुला रहता है । 

श्री अग्रवाल ने कहा कि उपरोक्त शराब दुकानों और चखना सेंटर के कारण आसपास का पूरा वातावरण अशांत हो गया है ।   रिंग रोड किनारे सर्विस रोड पूरी तरह से शाम के समय जाम रहने लगी है । शराब दुकान से लगकर सोनकर पारा,आनंद नगर, ब्रह्मदेव कॉलोनी, दंतेश्वरी मंदिर, वॉलफोर्ट सिटी, आस्क सिटी,साहू पारा , बृज विहार कॉलोनी, BSUP, स्वामी आत्मानंद स्कूल सहित दर्जनों कालोनियां और अन्य बस्तियां है जिसमें गुजरते समय क्षेत्र के नागरिक खासतौर पर महिलाएं भयभीत रहती हैं ।

उन्होंने कहा कि शराब दुकानों के आसपास मारपीट , गाली गलौच और चाकूबाजी की घटना आम बात हो गई है । उपरोक्त दोनों दुकानों को हटाने के लिए पूर्व में भी क्षेत्र के नागरिकों के साथ धरना प्रदर्शन सहित अन्य आंदोलन किया जा चुका है ।  क्षेत्रीय नागरिकों की भावनाओं के अनुरूप एवं नेशनल हाईवे के निर्णय अनुसार शराब दुकान तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय किया जाए । उल्लेखनीय है की प्रदेश सरकार शराबबंदी के लिए शराब दुकानों की संख्या कम करना चाह रही है पर आबकारी विभाग का सरकार की भावना के विपरीत निर्णय लेना चिंताजनक है ।

कलेक्टर को सौंपे एक और ज्ञापन में कालीबाड़ी (गांधीनगर), नेहरू नगर,संतोषी नगर,, संजय नगर, ब्रह्मपुरी ,चगोराभाठा आदि क्षेत्र में लगातार बढ़ते नशा के कारोबार पर रोक लगाने के साथ ही गांजा और सट्टा का काम करने वाले लोगों के द्वारा नाबालिक बच्चों के को अपराध के क्षेत्र में धकेलने पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई । उल्लेखनीय है कि सट्टा ,गांजा ,अवैध शराब, जुआ खिलाने के धंधे में कब्जे को लेकर आए दिन मारपीट, चाकू बाजी, हत्या जैसी घटनाएं हो रही है उसके बावजूद अवैध धंधों पर रोक नहीं लगना इनको संरक्षण मिलना चिंतनीय है ।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्र के नागरिकों के साथ बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।  ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से कन्हैया अग्रवाल, ब्रह्मा सोनकर ,सुरेश बाफना, शरद गुप्ता, राजेश त्रिवेदी, देवेंद्र पवार, खेम सोनकर शामिल थे ।

कन्हैया अग्रवाल
प्रदेश महामंत्री 
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email