राजधानी

योगासन भारत के निर्देशन में राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 आयोजन की तैयारियां जोरो पर है

योगासन भारत के निर्देशन में राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 आयोजन की तैयारियां जोरो पर है

कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के हृदय स्थल भिलाई के अग्रसेन भवन सेक्टर 06 में सुनिश्चित है।

11 से 14 सितंबर तक चलने वाले देश भर के 1100 खिलाड़ी,100,जज,150टिम मैनेजर, प्रशिक्षक व छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के 150 सदस्य सम्मिलित होंगे।

रायपुर : कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ.रमन सिंह और समापन माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों होगा । इस छठवीं राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 सीनियर व सीनियर ‘अ’ देश भर के 32 राज्यों के 1100  प्रतिभागी अपने योग कौशल का प्रदर्शन करेंगे। 

छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोस्वामी जयंत विष्णु भारती ने बताया कि आयोजन का मकसद छत्तीसगढ़ की जनता को योग के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ देश और दुनियाभर में योग को एक प्रमुख खेल विधा के तौर पर स्थापित करने का है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह 11 सितंबर गुरुवार को सुबह 11:00 बजे अग्रसेन भवन सेक्टर 6 में आयोजित है। जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह होंगे और अध्यक्षता दुर्ग सांसद विजय बघेल करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, वर्ल्ड योगासन एवं योगासन भारत के महासचिव तथा हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर जयदीप आर्य, नगर पालिका निगम धमतरी के महापौर जगदीश रामू रोहरा, दुर्ग महापौर अलका बाघमार, भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास, पतंजलि भारत स्वाभिमान न्यास के सहराज्य प्रभारी अनूप बंसल और समाजसेवी एवं उद्योगपति विजय कुमार गुप्ता होंगे।

छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोस्वामी जयंत विष्णु भारती ने बताया कि समूची योग प्रतियोगिता अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित होगी। जिसमें आईआईटी मद्रास के तैयार किए हुए सॉफ्टवेयर के आधार पर सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन को परखा जाएगा। इस साफ्टवेयर से हर प्रतिभागी की सूक्ष्म से सूक्ष्म गतिविधियां भी निर्णायक देख सकते हैं। जिसमें विशेष तौर पर प्रदर्शन के दौरान प्रतिभागियों का संयम, उनकी शारीरिक हलचल और एकाग्रता को देखा जाएगा। उन्होंने बताया कि महिला एवं पुरुष वर्ग में यह प्रतियोगिता तीन आयु समूह में आयोजित है जिसमें 18 से 28, 29 से 35 और 36 से 42 वर्ष आयु समूह शामिल है। प्रतियोगिता में कुल 12 इवेंट रखे गए हैं। इन प्रतिभागियों का प्रदर्शन देखने निर्णायक के तौर पर 80 विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। इन सभी निर्णायकों को देश के 30 अलग-अलग राज्यों से विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है ।जिससे प्रतिभागियों के प्रदर्शन में निर्णय के दौरान विविधता एवं पारदर्शिता बनी रहे। श्री भारती ने बताया कि अगले वर्ष जापान में होने वाले एशियाई खेलों में योग को शामिल किया जा रहा है,वहीं 2036 में होने वाले ओलंपिक में भी योग को शामिल किए जाने की पूरी संभावना है। उन्होंने बताया कि क्योंकि योग एक उभरता हुआ खेल है इसलिए इसके प्रति युवाओं में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह आयोजन हो रहा है। इस दिशा में कई प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में 38 वे राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों में योग में दो स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक लाकर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि को अभी और आगे बढ़ाना है।

छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोस्वामी जयंत विष्णु भारती ने बताया कि देश भर के प्रतिभागियों के बीच समापन समारोह 14 सितंबर रविवार दोपहर 2:00 से अग्रसेन भवन सेक्टर-6 में आयोजित है। जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे। अध्यक्षता सांसद दुर्ग विजय बघेल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे, वर्ल्ड योगासन एवं योगासन भारत के महासचिव तथा हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर जयदीप आर्य, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, योगासन भारत के अध्यक्ष उदित सेठ, भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर जिला प्रभारी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष पांडे, भारतीय जनता पार्टी राजनांदगांव जिला प्रभारी कमल सिंह राजपूत, छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के डायरेक्टर और डीपीएस रायपुर के अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह भाटिया, समाजसेवी बंसी अग्रवाल, उद्योगपति विजय गुप्ता एवं पतंजलि भारत स्वाभिमान न्यास के सह राज्य प्रभारी अनूप बंसल होंगे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email