राष्ट्रीय

प्रसिद्ध साहित्यकार"मुन्ना बाबू" को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी

प्रसिद्ध साहित्यकार

तरुण मोहन

पत्रकार

नयी दिल्ली : मधुबनी 5 अक्टूबर 2025 (एजेंसी)।प्रसिद्ध साहित्यकार उदय कांत पाठक "मुन्ना बाबू" को आज उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर लोगों ने याद किया एवं भावभीनी श्रद्धांजलि दी।"मुन्ना बाबू" का विक्रम संवत के अनुसार आश्विन शुक्ल  त्रयोदशी अर्थात 29 सितंबर 2020 को 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। 

मधुबनी से मिली खबर के मुताविक श्री पाठक के पैतृक गांव भेजा में इस अवसर पर उनके जेष्ठ पुत्र अमरेन्द्र पाठक एवं छोटे पुत्र अरविंद पाठक द्वारा कर्मकांड के उपरांत ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया। भीठ भगवानपुर निवासी पंडित उदित नारायण झा ने कर्मकांड की रश्म अदा की। दरभंगा के डेनवी रोड स्थित आवास पर श्री पाठक की पुत्री श्रीमती नीलम झा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने उन्हें याद किया।वहां ब्रह्म भोज का भी आयोजन किया गया।

नयी दिल्ली से मिली खबर के मुताविक वसुंधरा में यूएनआई अपार्टमेंट स्थित उनके आवास पर लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।वह यहां लंबे समय तक रहे थे। एल.एस.

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email