Dharmendra News : हिंदी सिनेमा के जाने माने एक्टर धर्मेंद्र की हालत स्थिर बनी हुई है, लेकिन एक्टर को लेकर तरह तरह की अफवाहें आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबरों ने तो सनसनी मचा दी है. खुद हेमा मालिनी ने इन अफवाहों के बाद पोस्ट शेयर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने ऐसी खबरों को गैर जिम्मेदाराना बताया है.
मंगलवार सुबह कई मीडिया वेबसाइट और चैनल पर अभिनेता धर्मेंद्र की मौत की खबर प्रसारित होने पर उनकी बेटी ईशा देओल के बाद अब हेमा मालिनी ने भी न्यूज चैनल पर अपना गुस्सा उतारा है। उन्होंने ट्वीट किया है और कहा है कि जो हो रहा है वह अक्षम्य है! जिम्मेदार चैनल एक ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का असर दिखा रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उनकी निजता की जरूरत का पूरा सम्मान करें।"
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है और उनका इलाज चल रहा है. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर अचानक उनके निधन की अफवाहें फैलने लगीं, जिससे परिवार और फैंस दोनों परेशान हो गए. (एजेंसी)






























