राजधानी

कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, रायपुर के छात्रों ने नकटी में ग्रामीण सूचना केंद्र का किया उद्घाटन

 कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, रायपुर के छात्रों ने नकटी में ग्रामीण सूचना केंद्र का किया उद्घाटन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा' से साभार

रायपुर : कृषि महाविद्यालय, रायपुर के बी.एससी. (कृषि) चतुर्थ वर्ष के ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (RAWE) कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों ने रायपुर जिले के धरमपुरा स्थित नकटी गाँव के महिला भवन में ’’ग्रामीण सूचना केंद्र सह प्लांट क्लिनिक’’ का शुभारंभ किया। यह केंद्र किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, पौध संरक्षण, कीट निदान तथा फसल संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु वैज्ञानिक मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, रायपुर के छात्रों ने नकटी में ग्रामीण सूचना केंद्र का किया उद्घाटन

कार्यक्रम की शुरुआत RAWE समन्वयक ’’डॉ. रविंद्र सोनी’’ द्वारा मुख्य अतिथि ’’डॉ. आरती गुहे’’, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय रायपुर, के स्वागत से हुई। डॉ. सोनी ने अधिष्ठाता महोदय को छात्रों द्वारा अब तक किए गए कार्यों और आगामी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रस्तुत की।

चतुर्थ वर्ष की छात्रा ’’खुशी शर्मा’’ ने RAWE अवधि में छात्रों द्वारा किए गए ग्रामीण कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया, जिसमें किसान परिवारों से संपर्क स्थापित करना, कृषि-आर्थिक सर्वेक्षण, वृक्षारोपण, टूटी-फ्रूटी और जैम निर्माण, फसल निदान, किसान प्रशिक्षण तथा विभिन्न प्रदर्शनों और विस्तार गतिविधियों का विवरण शामिल था।

कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, रायपुर के छात्रों ने नकटी में ग्रामीण सूचना केंद्र का किया उद्घाटन

अपने उद्बोधन में ’’डॉ. गुहे’’ ने छात्रों की टीमवर्क और ग्रामीण सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों का प्रयास किसानों को नए परिवर्तन अपनाने के लिए प्रेरित करेगा, जो इस केंद्र की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय किसान एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापक ’’डॉ. राम मोहन सावू, डॉ. ऐश्वर्या टंडन, डॉ. दीप्ति पटेल, डॉ. वाई.के. मेश्राम एवं डॉ. पायल जायसवाल’’ ने भी प्रतिभाग कर सामुदायिक सहयोग को मजबूत किया।

नया ग्रामीण सूचना केंद्र नकटी क्षेत्र में कृषि उत्पादकता को बढ़ाने हेतु ’’कीट एवं रोग निदान, एकीकृत कीट प्रबंधन (IPM), मिट्टी स्वास्थ्य परामर्श, तथा किसानों के लिए नियमित प्रशिक्षण सत्र’’ जैसी सुविधाएँ प्रदान करेगा। यह केंद्र कृषि विशेषज्ञों और किसानों के बीच एक सशक्त सेतु के रूप में कार्य करेगा।

कार्यक्रम के अंत में ’’डॉ. दीप्ति पटेल’’ ने छात्रों को किसानों की जानकारी के लिए छोटे-छोटे शिक्षाप्रद वीडियो तैयार करने का सुझाव दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email