राजधानी

अमित बघेल ने किया थाने में सरेंडर, बाहर उमड़ी समर्थकों की भारी भीड़

अमित बघेल ने किया थाने में सरेंडर, बाहर उमड़ी समर्थकों की भारी भीड़

Amit Baghel surrendered: छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने आज रायपुर के देवेंद्र नगर पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया। उनके सरेंडर की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को और ज़्यादा फोर्स लगानी पड़ी।

 सरेंडर के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की
जानकारी के मुताबिक अमित बघेल के खिलाफ कुछ समय से अलग-अलग मामलों में कानूनी कार्रवाई चल रही थी। आज उन्होंने खुद ही पुलिस स्टेशन में अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया। ज़रूरी कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस स्टेशन के बाहर मौजूद समर्थकों ने भी नारे लगाए और सरेंडर के दौरान अमित बघेल के लिए अपना सपोर्ट दिखाया। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

2 महीने से फरार चल रहे थे अमित बघेल
बघेल आपत्तिजनक बयानों से जुड़े एक मामले में करीब 2 महीने से फरार थे। इसी बीच शुक्रवार को उनकी मां का निधन भी हो गया। उनके शव को उनके पैतृक गांव पथरी ले जाया गया है, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। सरेंडर करने के बाद बघेल अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बेल के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अमित बघेल को कड़ी फटकार लगाते हुए उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा था कि, अपनी जुबान पर लगाम रखें। जहां-जहां FIR दर्ज है, वहां की कानूनी प्रक्रिया का सामना करें। कोर्ट ने साफ कहा था कि कोई राहत नहीं दी जाएगी और कानून अपना काम करेगा।(एजेंसी)

 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email