राष्ट्रीय

रिश्वतखोरी का पर्दाफाश: पशु चिकित्सा अधिकारी को 20 हजार लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

रिश्वतखोरी का पर्दाफाश: पशु चिकित्सा अधिकारी को 20 हजार लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

जबलपुर : आवेदक मैत्री गौ सेवक होकर शासकीय योजना के तहत राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत गोवंशीय/भैंसवंशीय पशुओं की कृत्रिम गर्भाधान का काम वर्ष 2021-22 में किया गया जिसका प्रोत्साहन राशि 45000 रुपए प्राप्त हुई थी जिसमें से कमीशन के तौर पर पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉक्टर योगेश कुमार सेमिल द्वारा ₹25000 रिश्वत की मांग की गई।

जिसकी शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक को पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉक्टर योगेश कुमार सेमिल को  कार्यालय पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी विकासखंड दातलावादी जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा में ₹20000 रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त जबलपुर टीम  के  इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा एवं 5 अन्य सदस्यों  ने  पकड़ा आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की।

आरोपी :- डॉक्टर डॉ योगेश कुमार सेमिल पिता श्री शिवराम सेमिल उम्र 35 वर्ष पद पशु चिकित्सा अधिकारी पशु चिकित्सालय जुन्नारदेव

आवेदक :- सुरेश यदुवंशी पिता श्री दुलीराम यदुवंशी उम्र 39 वर्ष गौ सेवक निवासी ग्राम जमकुंडा तहसील जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा 

दिनांक घटना :- 22-10-2024

ट्रैप राशि :- 20,000 रुपए 

घटनास्थल :- कार्यालय पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी विकासखंड दातलावादी जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़

 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email