Rahul Gandhi Letter to Trump And Kamala Harris नई दिल्ली : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने वाले रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनकी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को लेटर लिखा है। बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के शुरुआती नतीजे में ट्रंप ने 40 राज्यों में से 25 पर और 15 पर हैरिस को जीत मिली है। ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे। आइए जानते हैं राहुल ने लेटर में क्या-क्या लिखा है-
‘IND-US के बीच ऐतिहासिक मित्रता है, जो लोकतांत्रिक…’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्रंप को पत्र में लिखा, ‘मैं आपको अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई देता हूं। जनता ने बेहतर भविष्य के लिए आप पर भरोसा जताया है। भारत और अमेरिका के बीच ऐतिहासिक मित्रता है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर आधारित है। हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हम भारतीय और अमेरीकियों के लिए अवसरों को बढ़ाने की दिशा में काम जारी रखेंगे।’
राहुल ने कमला हैरिस को लिखी ये बात
राहुल ने हैरिस को लिखा, ‘आपके जोशिले जुनाव अभियान के लिए बधाई। जो बाइडन प्रशासन के तहत भारत और अमेरिका ने वैश्विक महत्व के मुद्दों पर सहयोग बढ़ाया है। लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता हमारी मित्रता का मार्गदर्शन करती रहेगी।’ न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, कमला के पास फिलहाल 226 और ट्रंप के पास 295 इलेक्टोरल वोट हैं। जीत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट जरूरी होते हैं।(एजेंसी)