- बागपत की पहली जिला पंचायत अध्यक्ष व प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय शकुन यादव की जयंती पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में क्षेत्र की अनेकों गणमान्य हस्तियों ने की शिरकत
- शकुन यादव की जयंती पर उनके पुत्र अभयवीर यादव ने अनेकों स्कूलो व गांवों में हजारो सैनट्री पैड़ का वितरण करने के साथ-साथ अनेकों मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। जनपद बागपत की पहली जिला पंचायत अध्यक्ष व प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय शकुन यादव की तृतीय जयंती जनपदभर में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर अनेकों समाजसेवी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम उनके बालैनी स्थित फार्म हाउस, शकुन शक्ति स्थल पर आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। शकुन शक्ति स्थल पर उनके पुत्र व समाजवादी पार्टी के बागपत लोकसभा प्रभारी अभयवीर यादव ने एक यज्ञ का आयोजन किया और अपने परिजनों सहित मां की आत्मा की शांति व विश्व के कल्याण के लिए यज्ञ में आहुतियां दी। इस अवसर पर कक्षा 10 से 12 वीं तक की छात्राओं, माताओं, बहनों, आंगनवाड़ी, आशाओं व अनेकों गांव में कार्य कर रही विभिन्न संस्थाओं को हजारों की संख्या में सैनट्री पैड़ का वितरण किया गया। स्वर्गीय शकुन यादव की तृतीय जयंती के अवसर पर उनके पुत्र अभयवीर यादव ने श्री कृष्ण इंटर कॉलेज बालैनी, देव इण्टर कॉलेज डोलचा, इंदिरा गांधी इण्टर कॉलेज मुकारी सहित अनेकों स्कूलों, कॉलेजों व गांवों में जाकर छात्राओं व गांवों की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया और उनको पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों को नगद धनराशि देकर उनको पुरस्कृत किया और उनसे देशहित में कार्य करने और परिवार और समाज का नाम रोशन करने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनिल यादव, अभिनव यादव, मुकारी से प्रधानाचार्य राजकुमार त्यागी, डोलचा से प्रधानाचार्य मुकेश यादव, बालैनी से प्रधानाचार्य संजय शर्मा, बालेन्द्र यादव, हरि यादव, हरिपाल यादव, पपीत यादव, प्रवीन यादव, वेटलिफटिंग रैफरी यशपाल यादव, महेन्द्र यादव, रण सिंह यादव, ओपी यादव, अनुराग यादव, मोंटू यादव, रविन्द्र यादव, पप्पू यादव, संदीप सिंह, मनीष चौधरी सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।