राष्ट्रीय

मंत्री जितिन प्रसाद ने 35938.040 लाख रुपए की लागत से 14 कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास।

मंत्री  जितिन प्रसाद ने 35938.040 लाख रुपए की लागत से 14 कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास।

अफाक अहमद खान

उत्तर प्रदेश : मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश  जितिन प्रसाद ने अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रामपुर शहर स्थित उत्सव पैलेस में आयोजित जनसभा को संबोधित किया और जनपद के विभिन्न मार्गो पर कराए गए कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मंत्री  ने लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम द्वारा बनाए गए 26423.240 लाख रुपए की लागत से 09 कार्यों का शिलान्यास किया तथा 9514.800 लाख रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग एवं सेतु निगम द्वारा विभिन्न प्रकार के  कार्यों का लोकार्पण किया।

इस प्रकार मंत्री  ने 35938.040 लाख रुपए की लागत से 14 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि जिले में जो भी सड़कें बनाई जा रही हैं उनके निर्माण में किसी भी तरीके से गुणवत्ता में कोई समझौता नही किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जनसभा में मौजूद लोगों को बताएं कि जो सेतु और सड़कें बन रही हैं वे कब तक तैयार होंगी जिस पर अधिकारियों ने कार्यों के लिए निर्धारित समयावधि के बारे में जब बताया तो मंत्री जी ने कहा कि यथासंभव तय समय से पहले ही कार्य पूर्ण कराएं ताकि जनता को यथाशीघ्र उन कार्यों का लाभ मिले।

यदि निर्माण के दौरान गुणवत्ता के साथ समझौता हुआ तो कठोरतम कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा सड़कों का युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य कराने के निर्देश हैं इसलिए अधिकारी गंभीरता दिखाएं और सड़कों की मरम्मत में कोई लापरवाही न करें। उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के धन का सदुपयोग हो रहा है और वह उनकी सुविधाओं और संसाधनों के विकास के लिए लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रामपुर के विकास के लिए धन की कोई कमी नही है इसलिए जरूरत के अनुसार सड़कों और सेतुओं की मरम्मत व निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email