
फरीदाबाद : सीजेएम-कम-सचिव ने डीएलएसए कुनाल गर्ग की अध्यक्षता में जिला जेल में 23 मई को लोक अदालत का आयोजन किया गया। जेल लोक अदालत में जिला जेल अधीक्षक जय किशन छिल्लर सहित पैनल अधिवक्ता मौजूद रहे।
इस लोक अदालत के तहत चोरी और छोटे-मोटे अपराधों के 16 मामले रखे गए। इनमें से 2 मामलों का सफलतापूर्वक समाधान किया गया। इन मामलों से जुड़े दोनों विचाराधीन आरोपियों को वहीं हिरासत से रिहा कर दिया गया था। आपको बता दें कि 24 मई को प्रकाशित खबर में 26 के स्थान पर 16 समझा जाए जो जिला जेल लोक अदालत की रिपोर्ट को दुरुस्त कर दिया गया है।
जेल लोक अदालत में सीजेएम कम सचिव डीएलएसए कुनाल गर्ग, जेल अधीक्षक जयकिशन छिल्लर, उप जेल अधीक्षक अनिल कुमार और एस. रामचंद्र, पैनल अधिवक्ता नीना शर्मा, गजेंद्र दीक्षित, उमा चौहान, मौजूद रहे।