नई दिल्ली : घरेलू बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतें गिरीं हैं। सोने और चांदी के वायदा भाव अब नीचे आने लगे हैं। दोनों के ही वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। सोने के वायदा भाव अब 58,500 रुपये के करीब बने हुए हैं जबकि चांदी के वायदा भाव 72,000 रुपये से नीचे फिसल गये हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इन दोनो कीमती धातुओं के वायदा भाव में कमी आई है।
दूसरी ओर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर अनुबंध 184 रुपये टूटकर 71,750 रुपये के भाव पर खुला। कारोबार के दौरान ये 71,750 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,380 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छूने में सफल रहा। वहीं मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो से आगे निकल गये।
सोने के वायदा भाव की शुरुआत भी गिरावट से हुई। एमसीएक्स पर सोने का बेंचमार्क मूल्य अक्टूबर अनुबंध के अनुसार 76 रुपये की गिरावट के साथ ही 58,550 रुपये पर खुला। यह अनुबंध 81 रुपये की गिरावट के साथ 58,545 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वहीं मई माह में सोने के वायदा भाव 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गये थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव हल्की बढ़त के साथ खुले जरूर पर इसके बाद कमजोर पड़ गये। वहीं कामेक्स पर सोना 1935.20 डॉलर प्रति औंस पर खुला।(एजेंसी)