
GCN
बिलासपुर : दिवाली के अवसर पर बिलासपुर में लगा ब्रांडेड कंपनी से सीधा सेल बिल्कुल सस्ते दामो मे त्यौहार के सीजन को देखते हुए गारमेट्स फैक्ट्री मालिकों ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सीधे रिटेल ग्राहकों के लिए जिला बिलासपुर में बिग सेल का आयोजन 19 -20 अक्टूबर कोर्ट यार्ड बॉय मैरिट 36 माल बिलासपुर मे सिर्फ 2 दिनों के लिए किया गया है |
कंपनी मालिकों का डीलरों पर करोड़ों का उधार बकाया, उधार मागने पर व्यापारीयों ने कहा कोविद- 19 में परिवार के सदस्यों को खोया है साथ में इलाज के लिए घर-जमीन-जायदाद तथा आभूषण तक बिक गये, अब कहाँ से भुगतान दे इसीलिए कंपनी ने स्वयं सीधे तिटेल ग्राहकों को लागत मूल्य से भी कम दामों पर अपना स्टॉक बेच रहे है |