एम.के.मधुबाला
पत्रकार।
नोएडा : नोएडा के प्रतिष्ठित जेएसएस एकेडमी आफ़ टेक्नीकल एजुकेशन के सत्र 2024-25 के नए छात्र- छात्राओं का पाठयक्रम आज से शुरू हो गया। इस मौके पर आयोजित एक भव्य समारोह में कालेज के प्राचार्य प्रो (डॉ.)अमरजीत सिंह ने नए छात्र- छात्राओं को कालेज की गरिमामयी गाथाओं से अवगत कराया एवं नए छात्र- छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कालेज के लेखा प्रबंधक मनोज कुमार एवं रजिस्ट्रार डॉ.एस.एस. थरूर के अलावा विभिन्न संकायों के प्रमुख एवं शिक्षक मौजूद थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इग्नू के कलानिधि डिविजन के प्रमुख एवं निदेशक प्रो.(डॉ.)आर.सी.गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि आप देश के भविष्य हैं, इसलिए आपलोगों को लगन से पढ़ाई करनी है।एल.एस.