विश्व

बांग्लादेश में फिर हिंदू मंदिर पर हमला, इस्कॉन सेंटर में आगजनी से बढ़ा तनाव

बांग्लादेश में फिर हिंदू मंदिर पर हमला, इस्कॉन सेंटर में आगजनी से बढ़ा तनाव

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में एक और हिंदू मंदिर पर हमला. शुक्रवार की देर रात अराजक तत्वों ने इस्कॉन सेंटर पर हमला कर आग लगा दिया. दंगाइयों ने ढाका के नमहट्टा में इस्कॉन मंदिर के पीछे टिन शेड में आग लगा दिया. मंदिर में रखा हुआ सारा समान जलकर खाक हो गए. ये घटना शनिवार के तड़के 2-3 बजे आग लगाई गई थी.

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक पर लगातार अटैक हो रहे हैं. हाल ही में एक इस्कॉन मंदिर के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को अरेस्ट किया गया था. अब खबर आ रही है कि शुक्रवार की देर रात बांग्लादेश की राजधानी ढाका के नमहट्टा एक और इस्कॉन मंदिर में कुछ उपद्रवियों ने हमला कर जला डाला. हालात बेकाबू हो गई है. उपद्रवी लगातार हिंदू प्रतिष्ठानों को टारगेट कर हमला कर रहे हैं.

हालात ऐसे हो गए हैं कि उपद्रवियों ने न केवल अल्पसंख्यक हिंदुओं के घरों में बल्कि प्रतिष्ठानों में भी आग लगा दे रहे हैं. सरकार और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है. सेना भी उपद्रवियों के साथ खड़ी दिख रही है. बांग्लादेश की सेना ने हाल ही पश्चिम बंगाल से सटे सीमा के पास रिनोवेट हो रहे हिंदू मंदिर में काम पर रोक लगा दी.

शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद से बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और हिदुओं को लगातार टारगेट किया जा रहा है. शुक्रवार को दिन में मेहरपुर के इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ करने के बाद मंदिर को आग के हवाले कर दिया. उसके बाद उसी दिन रात में नमहट्टा के इस्कॉन सेंटर को टारगेट किया. मिली खबर के अनुसार, श्री श्री लक्ष्मी नारायण के विग्रह और मंदिर के अंदर की सभी वस्तुएं पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. खबर ये है कि सुबह के 2-3 बजे के बीच बदमाशों ने श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर और श्री श्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में आग लगा दी.(एजेंसी) 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email