राजधानी

नियम का उल्लंघन करने वाले 25 से अधिक डी.जे. संचालकों पर पुलिस की कार्यवाही

नियम का उल्लंघन करने वाले 25 से अधिक डी.जे. संचालकों पर पुलिस की कार्यवाही

रायपुर : माननीय न्यायालय के निर्देशों व नियमों का उल्लंघन करने वाले  25 से अधिक डी.जे. संचालकों पर  कार्यवाही की गई! माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के आदेशों एवं निर्देशों का उल्लंघन करते डी.जे./धुमाल संचालकों पर  कार्यवाही की गई।  

डी.जे./धुमाल संचालकों के विरूद्ध आम जनता से लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों पर कार्यवाही की गई। निर्धारित सिमा से अधिक तीव्र आवाज में  डी.जे./धुमाल बजा रहे थे।  दिनांक 28.09.2023 को भी 15 डी.जे./धुमाल संचालकों पर कार्यवाही की गई थी । अब तक कुल 40 से अधिक डी.जे./धुमाल संचालकों पर कार्यवाही की गई है।  डी.जे./धुमाल संचालाकों के कब्जे से 10 नग चारपहिया वाहन, 120 बॉक्स/पोंगा सहित अन्य वाद्ययंत्र उपकरण जप्त किया गया है ।  डी.जे. एवं धुमाल संचालकों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email