खेल

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, टेनिस प्लेयर हिमानी मोर बंधे शादी के बंधन में

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, टेनिस प्लेयर हिमानी मोर बंधे शादी के बंधन में

Neeraj Chopra Marriage : ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, टेनिस प्लेयर हिमानी मोर के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं।  नीरज ने इसकी जानकारी रविवार, 19 जनवरी को सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए दी। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की." जैसे ही नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी की तस्वीरें पब्लिक की. उसके चंद मिनटों के बाद ही दोनों एक्स (X) से लेकर गूगल तक ट्रेंडिग में छा गए, उनके इस पोस्ट पर फैंस बधाई दे रहे हैं।  

बताया जा रहा है कि यह शादी 16 जनवरी को शिमला में बेहद ही गोपनीय तरीके से हुई। फिलहाल दोनों अमेरिका में है। नीरज के परिवार वाले उनकी वापसी के बाद एक बड़े जश्न की तैयारी कर रहे हैं। 

भारत लौटने पर ‘रिसेप्शन पार्टी’

इंडिया टुडे से बात करते हुए नीरज चोपड़ा के चाचा भीम ने बताया-आगे उन्होंने बताया कि ये कपल 17 तारीख को अमेरिका चला गया। अमेरिका से भारत लौटने के बाद परिवार रिसेप्शन पार्टी आयोजित करेगा। 

अमेरिका से पढ़ाई की हैं हिमानी  

बताते चलें कि हिमानी मोर अमेरिका के ही मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट से मास्टर ऑफ़ साइंस की पढ़ाई कर रही हैं।  इसके अलावा 2022 में वे फ्रेंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में टेनिस में वॉलंटियर असिस्टेंट कोच भी रही हैं।  हिमानी मोर हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं।  नीरज की तरह वे भी एक स्पोर्ट्स प्लेयर हैं और टेनिस खेलती हैं।  उन्होंने 2017 के दौरान ताइवान में आयोजित ‘वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप’ में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।  हिमानी मोर का परिवार खिलाड़ियों से भरा हुआ है। हिमानी के पिता चांदराम मोर कबड्डी के विख्यात खिलाड़ी रह चुके है,. वे भारतीय टीम के कैप्टन भी रहे हैं। (एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email