
हाशिम खान
प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन व प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने लिया तैयारियों का जायजा
आमसभा मे 50 हजार से अधिक संख्या जुटाने का लक्ष्य
सूरजपुर : भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सूरजपुर आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 04मई को सूरजपुर मे सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पक्ष मे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।भाजपा ने स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर मे आम सभा को लेकर भव्य तैयारियां प्रारंभ कर दी है ।
इसे लेकर एक बड़ा विशाल डोम तैयार किया जा रहा है जिसमे लगभग 50हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।आमसभा मे सूरजपुर जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र क्रमशः प्रतापपुर, भटगांव, व प्रेमनगर क्षेत्र से लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।इसे लेकर भाजपा जिला कार्यालय अटल कुंज मे आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले 10वर्षों मे समाज के सभी वर्ग की चिंता की है।महतारी वंदन योजना से प्रदेश की माता बहने खुश हैं।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने कहा कि देश व प्रदेश मे इस बार भाजपा के पक्ष मे सबसे अच्छा माहौल है।छत्तीसगढ़ मे 11लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे ।
प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के सभा की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिया तथा सभी की अलग अलग जिम्मेदारी तय की गई। बैठक मे कार्यकर्ताओं को 50हजार से अधिक संख्या मे लोगों को आमसभा मे लाने का लक्ष्य दिया गया है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े,संभागीय प्रभारी राजा पाण्डेय, विधायक भूलन सिंह मरावी, राजेश अग्रवाल, प्रबोध मिंज ,रामकुमार टोप्पो, पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, वरिष्ठ भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल,पूर्व विधायक रजनी त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े ,पूर्व विधायक चंपादेवी पावले,भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ,ललन प्रताप सिंह,कृष्ण बिहारी जायसवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।