महासमुन्द

बच्चे के अपहरण में बच्चे को बरामद करने एवं आरोपीयों को पकडने में मिली सफलता

बच्चे के अपहरण में बच्चे को बरामद करने एवं आरोपीयों को पकडने में मिली सफलता

प्रभात महंती 

महासमुन्द पुलिस के द्वारा ग्राम गोंडबहाल में हुये बच्चे के अपहरण में बच्चे को बरामद करने एवं आरोपीयों को पकडने में मिली सफलता।

पुलिस टीम के द्वारा घटना के सूचना के 02 घण्टे के अन्दर अपहरण हुये बच्चे को बरामद किया गया।

बच्चे के अपहरण के मामले में 02 आरोपी गिरफ्तार

पुराने रंजीस के कारण उक्त घटना को दिया अंजाम।

आरोपियों को पकडने में सीसीटीवी कैमरा की रही महत्वपूर्ण भूमिका।

महासमुन्द : घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.05.2024 को प्रार्थी धनसिंग यादव ग्राम गोडबहाल, पिथौरा महासमुन्द ने थाना पिथौरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका पुत्र उम्र 5 वर्ष 03 माह का  है जो दिनांक 17.05.2024 के दोपहर करीबन 01 बजे घर के बाहर गली में हम उम्र के बच्चों के साथ खेल रहा था उसी समय एक मोटर सायकल में सवार होकर दो अज्ञात व्यक्ति आये, जो अपने चेहर में मास्क लगाये थे और मेरे पुत्र को 20 रूपये का लालच देकर बहला फुसलाकर अपने मोटर सायकल में बैठाकर मेरे अबोध नाबालिक पुत्र का अपहरण कर कहीं ले गये हैै। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना पिथौरा में अपराध/धारा 363, 34 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

उक्त घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रांगर्त अज्ञात आरोपियों को पकड़ने हेतु नाकेबंदी करने निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक, महोदय के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये व आरोपी की पता तलाश करने हेतु 04 पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें 01 टीम के द्वारा घटना स्थल से बसना रोड की तर, 02 टीम घटना स्थल पटेवा रोड की तरफ, 03 टीम के द्वारा घटना स्थल से बारनयापारा की तरफ तथा 04 टीम को घटना स्थल पर पूछताछ व पतासाजी हेतु लगाया गया। सभी पुलिस टीम को अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकि सहायता के मदद से अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र करना शुरू किया गया।

Open photo

विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि सीसीटीवी फुटेज से मिलता जुलता व्यक्तियों को एक बच्चे के साथ ग्राम कछारडीह के पास देखा गया है कि सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर मौका ग्राम कछारडीह में जाकर खोज बीन किया गया जिसमें बच्चे के साथ 02 व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) चित्रकांत यादव पिता राजू यादव उम्र 23 वर्ष सा. नयापाराकला थाना पिथौरा, महासमुन्द व (02) विधि से संघर्षरत् बालक होना पाया गया। जिनके कब्जे से पुलिस की टीम के द्वारा हीरो स्पेलैण्डर मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GB 8473 तथा डिक्की में रखे चाकू को बरामद किया गया तथा आरोपीयों के कब्जे बच्चे को सकुशल पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

यहाँ देखें विडियो :-

आरोपी चित्रकांत यादव से पुलिस की टीम के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि प्रार्थी धनसिंह यादव ग्राम गोडबहाल को जानता हू जो पूर्व में मुझे उनके घर के पास जब मै खडा था तब मुझे गांव वालों के सामने डाट फटकार किया था जिसके कारण मै धनसिंह यादव से नाराज था तथा उसे सबक सिखाने के लिये मौके का तलाश कर रहा था। तब मुझे जानकारी हुआ कि धनसिंह यादव का 5 वर्ष का छोटा बच्चा है तब मै और मेरा दोस्त विधि से संघर्षरत् बालक के साथ मिलकर दिनांक 17.06.2024 को रिश्तेदार से मोटर सायकल मांग कर ग्राम गोडबहाल पहुचे तभी देखा की धनसिंह यादव का बच्चा अपने घर के बाहर गली में कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था तब बच्चे को 20 रूपये देकर फ्रुटी पिलाने का लालच देकर अपने साथ मोटर सायकल में बैठाकर गांव के ही एक दुकान से फ्रुटी, पानी पाउच, आईसक्रीम एवं पेन खरीदकर दिये तथा तुरंत मोटर सायकल में बच्चे को बैठाकर अपहरण कर जंगल के रास्ते से ले जाते हुये ग्राम कछारडीह में अपने पास रखे थे।

Open photo

पुलिस की टीम के द्वारा बच्चे को सही सलामत बरामद कर उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया और आरोपी (01) चित्रकांत यादव व (02) विधि से संघर्षरत् बालक के विरूध्द थाना पिथौरा अपराध/धारा 363, 34, 365 भादवि 25 आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया।

पुलिस की टीम को घटना स्थल ग्राम गोडबहाल में गांव के सरपंच सादराम पटेल के द्वारा गांव में लगवाये गये सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की पहचान तथा आरोपी किस दिशा में जा रहे है। यह जानकारी हुई यद्यपि कैमरा की क्लालिटी अच्छी नही होने से आरोपियों की पहचान स्पष्ट नही हो पाई तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल का नम्बर भी स्पष्ट नही दिख पाया फिर भी सीसीटीवी कैमरा से आरोपी की पहचान तथा आरोपी किस दिशा में जा रहे है यह जानकारी होने से अपहरण हुये बच्चे को ढूढने में काफी सहायता मिली।

महासमुन्द पुलिस के द्वारा आम जनता से अपील है शहर/ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक अच्छी क्वालीटि का सीसीटीवी कैमरा लगवाये तथा अपने वाहनों के आगे व पीछे नम्बर प्लेट में अच्छी तरह से नम्बर लिखवाना सुनिश्चित करें ताकि होने वाले गंभीर अपराधों को आम जनता की सहायता से रोका जा सके।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक राजेन्द्र राजपूत, थाना प्रभारी पटेवा निरीक्षक शरद दुबे, थाना प्रभारी सांकरा निरीक्षक नरेन्द्र राठौर, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संतोष सिंह तथा उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार ध्रुव, आरक्षक संजय निषाद, उमेश साहू, ठाकुर राम पटेल, सौरभ तोमर, देव कोसरिया, डेविड चंद्राकर, विकास चंद्राकर, चंपलेश ठाकुर व पुलिस की टीम के द्वारा की गई।
 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email