
प्रभात महंती
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय द्वारा जिला पंचायत विकास योजना निर्माण व् क्रियान्वयन हेतु पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण अधोसंरचना संचार एवं संकर्म (परिवहन के साधन), कृषि तथा गरीबी उन्मूलन योजना के कार्ययोजना बनाये जाने हेतु महासमुन्द जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सुरेश शुक्ला को जिला पंचायत कार्ययोजना समिति का सदस्य नामित किया गया I
महासमुन्द जिले प्रशासनिक स्तर पर जन हितैषी योजनाओ के संचालन हेतु व् जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन हेतु सरकार द्वारा समिति का गठन किया गया है जिसमे से जनकल्याणकारी योजनाओ के सुचारू व् सफल संचालन हेतु सामाजिक क्षेत्र के विषय विशेषज्ञ तथा सामाजिक क्षेत्र में सेवाए प्रदान कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा सदस्य के रूप में नामित कर शासकीय योजनाओ के क्रियान्वयन में आवश्यक मार्गदर्शन लिया जायेगा I
महासमुन्द जिले में सामाजिक क्षेत्र में दशको से अपनी सेवाए दे रहे सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सुरेश शुक्ला गैर सरकारी संस्था के संचालक, अध्यक्ष तथा बच्चो के क्षेत्र में कार्यरत राष्ट्रिय स्तरीय संस्था चाइल्ड लाइन के संचालक रहे है, समाज में बच्चो, युवा, महिलाओ, कृषक, बुजुर्गो तथा पर्यावरण जैसे विभिन्न विषयों को लेकर जिले में अपना सफल योगदान प्रदान करते आ रहे है I