महासमुन्द

संभाग स्तरीय शालेय बेसबॉल प्रतियोगिता के लिए जिले के खिलाड़ियों का चयन

संभाग स्तरीय शालेय बेसबॉल प्रतियोगिता के लिए जिले के खिलाड़ियों का चयन

प्रभात महंती 

महासमुंद : जिला स्तरीय शालेय बेसबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग में आयोजित किया गया। जिसमें खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया हैं - 14 बालक वर्ग में पब्लिक उच्चतर माध्यमिक शाला तुमगांव से हितेश लहरे, हर्षित लहरे, मयंक यादव, नीरज धीवर, लव कुमार साहू का चयन सेजेस अंग्रेजी स्कूल तुमगांव से गगन साहू, मेहुल साहू, होमेश साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग से नितेश नामदेव, जीतेश्वर निषाद, साहिल साहू का चयन हुआ है।

17 वर्ष बालक वर्ग में सेजेस अंग्रेजी स्कूल तुमगांव से मनीष कुर्रे, नैतिक शर्मा, गुलशन चंद्राकर, नवजीवन स्कूल तुमगांव से मोहसिन भाटी, पब्लिक उच्चतर माध्यमिक शाला तुमगांव से आकाश जेंद्रे, वेगनर मेमोरियल स्कूल महासमुंद से पार्थ शर्मा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भोरिंग से गजेंद्र साहू, रितेश खूंटे, प्रियांशु साहू, ओम प्रकाश साहू, पारसमणी साहू, भूपेंद्र कुमार साहू, नोमेश कुमार साहू, टिकेश्वर साहू का चयन हुआ है। 19 वर्ष बालक वर्ग में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोरिंग से झालेन्द्र साहू, गीतेश्वर साहू, अमित ढिढी, केशांत साहू, जितेंद्र साहू, योगेश विश्वकर्मा, ओमशंकर साहू , मनोज् निशाद, अनिकेत टंडन, दीपांशु साहू, खुमेश धीवर, सुरज्  कुमर् साहू, पब्लिक उच्चतर माध्यमिक शाला तुमगांव से विरात् चतुर्वेदी, निखिल धीवर व सेजेस अंग्रेजी स्कूल तुमगांव से प्रणव शर्मा का चयन हुआ है।

17 वर्ष बालिका वर्ग में आत्मानंद हिंदी मिडियम स्कूल तुमगांव से खेमलता धीवर, मधु पटेल पब्लिक उत्तर माध्यमिक शाला तुमगांव से श्रेष्ठा कश्यप, मधु धृतलहरे, नवजीवन तुमगांव से मानसी साहू, सेजेस अंग्रेजी स्कूल महासमुंद से पेरोज साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग से शुकबती यादव, लुकेशवरी साहू, शालिनी मानिकपुरी, विनीता, शुशमा, 14 वर्ष बालिका वर्ग में वेडनर मेमोरियल स्कूल महासमुंद से दित्या शर्मा, सेजेस अंग्रेज़ी स्कूल तुमगांव से श्रुति साहू, विधी मिश्रा कन्या शाला भोरिंग से भेश कुमारी, कांति धृतलहरे, गीतु बंजारे, शेजल टंडन, नव्या ढीढ़ी, ललिता मन्नाडे, जानकी यादव, देविका यादव का चयन हुआ है।

19 वर्ष बालिका में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग की नीलम साहू , प्रीति साहू, गीतांजलि साहू, झरना साहू , रिया कुर्रे, तिलोचना साहू, खुशबू ध्रुव, झरना साहू , उमेश्वरी साहू, प्रज्ञा आवले, नीतू व सेजेस हिंदी मिडियम स्कूल तुमगांव से प्रांजली भारती का चयन हुआ है। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षा विभाग के प्राचार्य भोरिंग एल एन दीवान, उमेंद्र साहू, जीवन साहू, भुवनेश्वरी शुक्ला, तनुश्री देशपांडे, पुष्पा साहू, रामनारायण साहू, कमलेस्वरी साहू, दीप्ति वर्मा, स्मिता दास, मानकी कवर, पूजा साहू, संतोष यादव, समिति अध्यक्ष पोखन् ढिढि एवं समस्त सदस्य के साथ डॉक्टर सुनील कुमार भोई व्यायाम शिक्षक शास उ मा विद्या भोरिंग, जगदीश, अभिषेक नेहरू, अभिषेक निर्मलकर, प्रीतम साहू, सेवन साहू, निमेश मन्नाडे का सहयोग रहा।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email