महासमुन्द

राष्ट्रीय यूथ बॉस्केटबाल चैंपियनशिप कोलकाता में जिले के 6 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

राष्ट्रीय यूथ बॉस्केटबाल चैंपियनशिप कोलकाता में जिले के 6 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

प्रभात महंती

राष्ट्रीय यूथ बॉस्केटबाल चैंपियनशिप बालक वर्ग में महासमुंद जिले से हिमांशु ने लिया हिस्सा।

महासमुंद : भारतीय बॉस्केटबाल संघ द्वारा 39वें राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 29 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2024 तक कोलकाता में आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ के सहायक कोच शुभम् तिवारी ने बताया कि महासमुंद जिले से कुल 6 खिलाड़ियों ने यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें महासमुंद जिले से 5 बालिका खिलाड़ियों जिसमें दिव्या रंगारी, स्वाति यादव, निधि, रायमा दास, पूजिता ने हिस्सा लिया और बालक वर्ग में हिमांशु सिंह ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ यूथ बॉस्केटबाल टीम के कोच कविता (रेल्वे), सहायक कोच शुभम तिवारी, मैनेजर दासरी निकिता (रेल्वे) की अहम भूमिका रहीं।

Open photo

छत्तीसगढ़ यूथ गर्ल्स टीम ने उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, गोवा, उड़ीसा, चंडीगढ़ को हराया एवं तेलंगाना से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई एवं छत्तीसगढ़ 11 स्थान पर रहीं। जिसमें महासमुंद जिले से दिव्या रंगारी, स्वाति यादव, पूजिता, निधि, रायमा दास एवं बालक वर्ग में हिमांशु सिंह ने बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए ज्यादा अंक बनाएं। खिलाड़ियों के राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चयन होने एवं अच्छे खेल का प्रदर्शन करने के लिए खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, संतोष सोनी, किरण महाडीक, बादल मक्कड़, नुरेन चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, मनीष श्रीवास्तव, पुरन साहू, रितेश पटेल, प्रशांत रावल, आशुतोष तिवारी, निखिल महंती, निखिल चंद्राकर, सुभाष मंडल, अभिषेक अंबिलकर, कुलेश्वर चंद्राकर, ओजस्वी चंद्राकर ने बधाई दीं।

महासमुंद के स्थानीय मिनी स्टेडियम बॉस्केटबाल कोर्ट में खेल का अभ्यास निरंतर कराया जाता हैं, जिसमें प्रशिक्षक शुभम् तिवारी, अभिषेक अंबिलकर, कुलेश्वर चंद्राकर इत्यादि सीनियर खिलाड़ियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता हैं एवं जिले में राज्य स्तरीय बॉस्केटबाल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा चुका हैं जिससे खिलाड़ियों के खेल कौशल में सुधार एवं खेल में आगे बढ़ने में मदद मिली। जिससे हर साल जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शामिल हो रहे हैं। विगत वर्ष 48वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बालिका बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप अगस्त 2023 पांडिचेरी में दिव्या रंगारी एवं स्वाति यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले एवं राज्य का नाम रौशन किया था।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email