महासमुन्द

राज्य स्तरीय जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता राजिम में बालिका टीम बनी उपविजेता, बालक टीम को मिला तीसरा स्थान

राज्य स्तरीय जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता राजिम में बालिका टीम बनी उपविजेता, बालक टीम को मिला तीसरा स्थान

प्रभात मोहंती

बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिले की बालिका टीम बनी उपविजेता, बालक टीम को मिला तीसरा स्थान। 

महासमुंद : राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग में दिनांक 04 से 06 जनवरी 2025 तक गोबरा नयापारा राजिम में आयोजित किया गया। जिसमें महासमुंद जिले की बालक एवं बालिका टीम शामिल हुई। जिले की बालिका टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका टीम में वर्षा कोसरे, दामिनी वर्मा, दामिनी कहार, रुक्मणी साहू, सविता जोशी, माधुरी पारेश्वर, महेश्वरी चंद्राकर, हिना चक्रधारी, लविना चंद्राकर, वीना साहू, मोना साहू शामिल रहे। 

बालक टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जिसमें राहुल कुर्रे, हिमांशु तिवारी, ओम प्रकाश, यशवर्धन, शुभम मानिकपुरी, लखन पटेल, जुगेश नाथ भोई, डोमेश, लल्ला शामिल रहे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतने पर खिलाड़ियों को बादल मक्कड़, तन्मय लूनिया, नरेश चंद्राकर, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, तारिणी चंद्राकर, राजेश शर्मा, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा सोहन लाल पाटकर, अध्यक्ष शाला विकास समिति लखनू निर्मलकर, तुलेंद्र सागर, प्रदेश सह सचिव एवं जिला सचिव अंकित लूनिया, मोबीन कुरैशी, डॉ. सेवन दास मानिकपुरी, लोकेश साहू, सुधीर चंद्राकर, विनय भारद्वाज, गजेंद्र यादव, कमल नारायण, प्रभात सेठ, भूषण ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email