
प्रभात मोहंती
महासमुन्द : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरकोनी में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें एकल और सामुहिक खेल शामिल किए गए विद्यालय के समस्त छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया कबड्डी का फाइनल मुकाबला नवमी और बारहवीं के बीच हुआ इसमें नवमी की टीम विजेता रही कबड्डी में नवमी से भावना साहु, रागिनी कंवर, नेहा निषाद, काजल, योगिता, तुलसी, कुलेश्वरी, सिद्धि और बारहवीं से कुसुम, काजल, तारिणी, नीलम,नीलम साहु , मीरा, रानू, ममता शामिल रहे खो खो का फाइनल मुकाबला नवमी और ग्यारहवीं के बीच खेला गया इसमें ग्यारहवीं की टीम विजेता रही इसमें कौशमी, वर्षा, नमिता, हर्षा, कमलेश्वरी, सुमन, एकता, पुष्पा, पूर्वा शामिल रहे वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला दसवीं और ग्यारहवीं के बीच खेला गया इसमें ग्यारहवीं की टीम विजेता रही और दसवीं की टीम उपविजेता रहे ग्यारहवीं से कौशमी, श्रेया, वर्षा यादव, पूर्वा, नमिता, खुशबू दसवीं से माया, खुशबू, कुलेश्वरी, कोमल, गीताजंली, रूखमणि, योगिता शामिल रहे गोला फेक में बारहवीं से विजेता नीतू यादव उपविजेता मुस्कान परवीन, ग्यारहवीं से विजेता कौशमी उपविजेता गुंजा, दसवीं से विजेता माया उपविजेता कुलेश्वरी, नवमी से विजेता हीना उपविजेता मुस्कान रहे तवा फेंक में बारहवीं से विजेता नीतू यादव उपविजेता नीलम ग्यारहवीं से विजेता कौशमी उपविजेता एकता धनगर, दसवीं से विजेता माया उपविजेता योगिता, नवमी से विजेता हरिना निषाद, उपविजेता भावना निषाद रहे, भाला फैंक में बारहवीं से विजेता कुसुम निषाद उपविजेता नीतू यादव ग्यारहवीं से विजेता कमलेश्वरी साहु उपविजेता अंजली विश्वकर्मा, दसवीं से विजेता माया जोशी उपविजेता खुशबू नवमी से विजेता मुस्कान जांगड़े उपविजेता रागिनी कंवर रहे विगत दिनों पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ द्वारा 15वीं छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल पैरालंपिक एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024/25 का आयोजन कोटा रायपुर में किया गया।
इसमें विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा नवमी की छात्रा आस्था पाण्डेय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शॉटपुट में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल और 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया आज वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विद्यालय परिवार के द्वारा आस्था पाण्डेय का सम्मान किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य टामेश्वरी साहु ने आस्था पाण्डेय के साथ साथ वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता व्यायाम शिक्षक ओमप्रकाश जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता परस राम सिन्हा ने किया मैदान में निर्णायक की भूमिका में शिक्षक महेन्द्र कुमार ध्रुव, रेणुका चंद्राकर, भानेंद्र सिंह बिसेन का विशेष सहयोग रहा वरिष्ठ व्याख्याता श्रवण कुमार सिन्हा, अनुपमा मानिकपुरी, सन्तराम साहू, चित्रसेन साहू, मनहरन लाल भट्ट, निधि अग्रवाल, मनीषा तिर्की कार्यालयीन कर्मचारी मनीषा राजपुत, केशव कन्नौजे, दुलारी ने मैदान पर उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया फोटोग्राफी में शेया टिकेदार का योगदान रहा।