
प्रभात मोहंती
महासमुंद: सर्व हिंदू समाज के द्वारा गायत्री मंदिर खैरा से बरोड़ा चौक, नेहरू चौक, रेलवे स्टेशन, ओवर ब्रिज, अंबेडकर चौक, से L I C ऑफिस तक भव्य दीपों से शहर जगमगाया. साथ ही गंजपारा की भजन टोली ने भव्य शोभायात्रा निकाली।
वहीं इमलीभाठा में हुआ संगीतमय व बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम
इमलीभाठा महासमुंद में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजन समिति की ओर से टेकराम सेन ने बताया कि प्रात: 11 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक अलग अलग कार्यक्रम संगीतमय ढंग से संपन्न हुआ।जिसमें प्रमुख रुप से श्रद्घाभक्ति महिला मानस मंडली (संध्या गोहिल एवं टीम), श्यामा श्याम मानस परिवार (वेद प्रकाश निर्मलकर एवं टीम) प्रभात उपाध्याय प्रमुख प्रचारक गायत्री परिवार द्वारा संगीमय प्रवचन, प्रखर प्रज्ञा मानस मंडली अछोला महासमुंद (लालाराम साहू एवं टीम) आंजनेय महिला मानस मंडली (संगीता गोस्वामी एवं टीम) श्री रामकृष्ण मानस परिवार (सिन्धु साहू एवं टीम) श्री राधाकृष्ण महिला मानस परिवार (संतोषी सारथी एवं टीम) की प्रस्तुति ने रामभक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया । आयोजन समिति द्वारा समस्त भक्तों के लिये भोग भंडारा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर लोगों ने प्रसादी ग्रहण किया । संध्या 6.30 बजे से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचार ठाकुर राम जी का बौद्घिक (उद्बोधन) सामाजिक समरसता प्राप्त हुआ ।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, येतराम साहू, पवन पटेल, रमेश साहू, चन्द्रहास चंद्राकर, नीलम दीवान, सतपाल सिंह पाली, पार्षद गण राजेन्द्र (राजू) चंद्राकर, महेन्द्र जैन, देवीचंद राठी, राहुल चंद्राकर, कृष्ण कुमार चंद्राकर, मंगेश टांकसाले, निखिलकांत साहू सहित प्रकाश शर्मा, आनंद साहू, पंकज साहू, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से राकेश यादव, खगेन्द्र तारक, राजेश डड़सेना, चंदन डड़सेना, जैनेन्द्र चंद्राकर, राधेश्याम सोनी, गुड्डा सिन्हा, छ.ग. शिक्षक संघ से उमेश भारती गोस्वामी, राजेश शर्मा, नेमीचंद अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही । विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, भाजपा जिला अध्यक्ष येतराम साहू एवं पूर्व विधायक, डॉ. विमल चोपड़ा ने कहा कि भक्तिमय आयोजन में इमलीभाठा महासमुंद का अतुलनीय योगदान रहा है । उन्होंने कहा कि राम मर्यादा पूर्ण जीवन का पर्याय है । हमें उनके आदर्शों को समाज में बताना होगा।
आयोजन की सफलता में पार्षद राहुल चंद्राकर, देवीचंद राठी, कृष्ण कुमार चंद्राकर, डी.आर. सोरी, विजय चंद्राकर, हनीश बग्गा, एम.आर. विश्वनाथन, माखन पटेल, परमेश्वर पप्पू ठाकुर सहित समस्त नगर वासी, मोहल्लेवासियों का विशेष योगदान रहा।