
प्रभात महंती
33 प्रकरणों में 938.545 किलो गांजा को किया गया नष्ट
महासमुंद: ग्राम मुढ़ेना बाला जी पवार प्लांट में जिला स्तरीय ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक ,सदस्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं , जिला आबकारी अधिकारी के समक्ष थानों में जब्त अवैध मादक पदार्थ गांजा का नष्टीकरण की कार्यवाही की गई। थाना महासमुन्द, बागबाहरा, बसना, सरायपाली के जब्त कुल 33 प्रकरणों में 938.545 किलो ग्राम गांजा का भौतिक सत्यापन करवाकर बाला जी पवार प्लांट के बायलर में नष्टीकरण किया गया।उक्त 33 प्रकरणों में वर्ष 2016 से वर्ष 2024 के प्रकरण शामिल है।