
प्रभात मोहंती
महासमुंद : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरकोनी में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि शहीद दिवस के अवसर पर विद्यालय में उपस्थित समस्त छात्राओं और स्टॉफ के द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा के दुष्परिणाम से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन करते व्याख्याता परस राम सिन्हा ने बताया कि नशा ही नाश की जड़ हैं। नशा करने से बचना चाहिए और दूसरे को भी नशा नहीं करने की सलाह देना चाहिए । बीड़ी, सिगरेट, गांजा, सिरप, सिलोसन, शराब का सेवन करने से फेफड़ों, यकृत, गुर्दे, मानसिक समस्या इत्यादि से व्यक्ति पीड़ित हो सकता हैं और जान भी जा सकती हैं। साथ ही साथ सभी से निवेदन किया गया कि वो भी अन्य लोगों को जागरूक कर नशा के दुष्परिणाम से अवगत करवाए।
इस अवसर पर कक्षा नवमी की छात्रा सिद्धी साहु ने बताया कि तंबाकू में निकोटिन नामक विषैला पदार्थ पाया जाता है,जो शरीर को उत्तेजना प्रदान करता है और विभिन्न प्रकार की बीमारी उत्पन्न कर सकता हैं। नवमी से ही हरिना साहु और भुमि साहु ने भी नशा के दुष्परिणाम से संबंधित विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य टामेश्वरी साहु ने बताया कि नशा करने वालो के परिवार में शान्ति नहीं होती हमेशा लड़ाई झगड़े होते रहते हैं।, व्याख्याता श्रवण कुमार सिन्हा ने महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए छुआछूत निवारण अभियान के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए इस अवसर पर व्याख्याता गण रागिनी चन्द्राकर, अनुपमा मानिकपुरी, चित्रसेन साहु, निधि अग्रवाल शिक्षक रेणुका चंद्राकर कार्यालयीन कर्मचारी मनीषा राजपुत, केशव कन्नौजे, दुलारी, अजय यादव सहित समस्त छात्राएं उपस्थित रहे।