
प्रभात मोहंती
महासमुंद: शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (बापू) एवं देश की आजादी में हुये शहीद क्रांतिकारियों को जहाँ महासमुन्द छत्तीसगढ़ के गांधी चौक पर स्थापित गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं मोमबत्ती प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं खानौरी बार्डर जिला संगरूर, पंजाब में 26 नवम्बर 2024 से अनशन पर बैठे गैर राजनीतिक दल के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में भी मोमबत्ती प्रज्वलित की गई l काका पार्टी एवं क्षेत्रीय किसान संगठनो के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम संपन्न हुआ l कार्यक्रम का शुभारंभ देश के राष्ट्रगान से किया गया तत्पश्चात गांघी जी के प्रिय भजन वैष्णो ज़न तो तेने कहिये एवं रघुपति राघव राजा राम की धुन बजायी गयी l
ज्ञात हो देश के किसान 13 फरवरी 2024 से एमएसपी की गारंटी के साथ-साथ अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर आन्दोलनरत हैं। आन्दोलन में वर्तमान में 112 से अधिक किसानों ने केंद्र सरकार की कृषि विरोधी नीति के खिलाफ़ आमरण अनशन पर हैं , जिसमें से प्रमुख किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 64 वां दिन है l शहीद दिवस के अवसर पर गांधी चौक पर आयोजित देश की आज़ादी के लिए हुये शहीदों को श्रद्धांजलि देने एवं किसान आंदोलन के समर्थक हैं में मोमबत्ती प्रज्वलित की गई l
सभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व किसान नेता दाऊलाल चंद्राकर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रहास चंद्राकर, कांग्रेस नेता एवं साहू समाज के पदाधिकारी रवि साहू, अपना दल के प्रदेशाध्यक्ष श्रीधर चंद्राकर, आम आदमी पार्टी के छ. प्र. कार्यकारिणी पदाधिकारी भूपेंद्र चंद्राकर, काका पार्टी के वरिष्ठ किसान मुरली दाऊ, काका पार्टी के प्रबंधक भागवत प्रसाद शर्मा, अध्यक्ष डॉ उमेश, सुदेश गोतमारे, , बलराम लालवानी, शकील लोहानी, अनिरुध्द चंद्राकर, भूपेंद्र चंद्राकर, छत्तीसगढ़ जनादेश के सम्पादक के पी साहू, ,लाला चंद्राकर, अशोक बरड़िया, राजू बरड़िया, उत्तम बरड़िया, सुभाष बाफना, नीलम पारख, खिलावन चंद्राकर, भरत लाल, भरत बुंदेल, प्रवीण खन्ना, मोती बरड़िया, ओम प्रकाश ( भोरिंग) धरम गोलछा, अजय चोपड़ा, दिलीप मालू, मनोज साहू के अलावा अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारीगण विद्यार्थीगण उपस्थित रहे l