महासमुन्द

प्रेक्षक मौर्य ने निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा

प्रेक्षक मौर्य ने निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा

प्रभात मोहंती

महासमुंद:  नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक जय प्रकाश मौर्य (आई.ए.एस.) ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान तैयारियों की समीक्षा हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन की सभी व्यवस्थाओं को उचित तरीके से प्रगति पर पाया गया। इस दौरान प्रेक्षक श्री मौर्य ने ग्राम पंचायत बेमचा के वार्ड नंबर 1 में निर्वाचक नामावली की रेंडम चेकिंग की, जिसमें कुल 20 प्रविष्टियों का सत्यापन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत बेमचा के मतदान केन्द्र क्रमांक 48, 49 और 50 का भी निरीक्षण किया, जहां सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध पाई गईं। रविवार को प्रेक्षक श्री मौर्य ने जिला पंचायत महासमुंद स्थित आरओ कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यहां नामांकन की प्रक्रिया नियमानुसार संचालित की जा रही है।

प्रेक्षक जय प्रकाश मौर्य ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत मतदान केन्द्रों की सूची और पदों के आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी गई है। मतदान दलों का गठन कर उन्हें 02 एवं 03 फरवरी 2025 को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया, जबकि द्वितीय प्रशिक्षण 07 और 08 फरवरी 2025 को प्रस्तावित है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले में धारा 163 लागू कर दी गई है। शस्त्र जमा करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है तथा अन्य सभी प्रतिबंधात्मक आदेश 20 जनवरी 2025 को जारी कर दिए गए थे। आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु जनपद और पंचायत स्तर पर सम्पत्ति विरूपण की कार्रवाई की जा रही है और प्रतिदिन इसका दैनिक प्रतिवेदन भेजा जा रहा है।

चुनाव संबंधी शिकायतों के निवारण हेतु डिप्टी कलेक्टर सृष्टी चंद्राकर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका संपर्क नंबर 07723-223305 है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर सृष्टि चंद्राकर को नियुक्त किया गया है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email