
प्रभात मोहंती
शासकीय भूमि पर काबिज भूमिहीनों को पट्टा समेत कांग्रेस ने किए 34 वायदे
कांग्रेस भवन में पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू ने जारी किया कांग्रेस का घोषणा पत्र
महासमुंद: कांग्रेस ने सम्पत्ति कर,समेकित कर एवं जलकर उपभोक्ता शुल्क का घर बैठे भुगतान, मकान आवंटन प्रक्रिया में सरलीकरण कर आवासहीनों को पात्रता, दशगात्र, बेटी विवाह व अन्य कार्यक्रमों में टैंकर से नि: शुल्क पानी, कन्या विवाह के लिए सामुदायिक भवन नि: शुल्क, शासकीय भूमि पर काबिज भूमिहीनों को पट्टा, स्कूली व महाविद्यालय छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी नेपकीन जैसे 34 वायदों का घोषणा पत्र आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में एक साथ जारी किया।
यहाँ जिला मुख्यालय के कांग्रेस भवन में पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करते हुए बताया कि इस नगरीय निकाय चुनाव में तालाबों का संरक्षण व सौन्दर्यीकरण की विशेष पहल, घाटों एवं तालाबों में महिलाओं के लिए चेजिंग रूम,व्यापारिक क्षेत्रों में महिला प्रसाधन की व्यवस्था, महिला सुरक्षा की दृष्टि से चौक-चौराहों व स्कूल-कॉलेज के समीप में सी.सी. कैमरा, ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा के लिए पार्किंग व चार्जिंग की व्यवस्था, श्रद्धांजलि योजना के तहत बीपीएल कार्डधारियों को 2 हजार से बढ़ाकर 5 हजार,निगमों के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में प्रयास ,सम्पत्तिकर, समेकितकर एवं जल उपभोक्ता शुल्क का घर बैठे भुगतान की सुविधा, मकान आवंटन प्रक्रिया को और सरलीकृत एवं पारदर्शी करते हुए सभी आवासहीनों को पात्रतानुसार मकान ,विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वसुविधायुक्त नि:शुल्क लाइब्रेरी, आमजनों को दशगात्र, बेटी विवाह जैसे अन्य कार्यक्रमों में पानी टैंकर नि:शुल्क प्रदाय किया जाएगा। यूजर चार्ज का युक्ति-युक्तकरण, शहर को धूलमुक्त बनाने, पौनी-पसारी योजना में महिलाओं को प्राथमिकता, प्रमुख स्थानों पर वेडिंग-जोन चिन्हांकित कर व्यवसाय हेतु उचित स्थान, कन्या विवाह के लिये सामुदायिक भवन नि:शुल्क उपलब्ध कराना,सामुदायिक भवन की ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम, शासकीय भूमि पर काबिज भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि धारण करने हेतु धारणा अधिकार, सरकारी स्कूल एवं आत्मानंद स्कूल में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि, वार्डों में सर्व-सुविधायुक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण, स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी नेपकीन,महिला स्वसहायता समूहों को रोजगार देने विशेष पहल, सार्वजनिक स्थलों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा प्रदान करने,संपत्तिकर की राशि नियमित समयावधि पर भुगतान करने पर विशेष छूट, नगर निगमों में पत्रकारों के लिये हाईटेक रेस्ट रूम, प्रत्येक वार्ड में सब्जी बाजार आदि की घोषणा की। इस दौरान जिलाध्यक्ष डाँ. रश्मि चंद्राकर, पूर्व नपा उपाध्यक्ष मनोजकांत साहू हीरा बंजारे, प्रकाश साकरकर , दाऊलाल चंद्राकर उपस्थित थे।