
प्रभात मोहंती
महासमुंद : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरकोनी में गुरुवार को बारहवीं की छात्राओं के लिए बिदाई पार्टी का आयोजन किया गया बारहवीं की छात्राओं के सम्मान में छात्राओं के द्वारा विभिन्न ग्रुप बनाकर आकर्षक नृत्य और नाटक प्रस्तुत किया इस अवसर पर विद्यालय में साल भर में सम्पन्न हुए विभिन्न गतिविधियों का पुरस्कार वितरण किया गया, बारहवीं की छात्राओं को गिफ्ट दिया गया और बारहवीं की छात्राओं ने विद्यालय के समस्त स्टॉफ को गिफ्ट दिया।
.
समस्त छात्राओं और स्टॉफ के लिए गुपचुप, दोसा और भोजन का व्यवस्था किया गया भोजन की व्यवस्था में व्याख्याता परस राम सिन्हा एवं चित्रसेन साहु , शेया टिकेदार का विशेष सहयोग रहा संचालन कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा तुषिता चंद्राकर, सुमन, रागिनी और शिक्षक भानेंद्र सिंह बिसेन ने किया पुरस्कार वितरण प्रभारी प्राचार्य टामेश्वरी साहु और समस्त शिक्षकों द्वारा किया गया प्रभारी प्राचार्य ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की, व्याख्याता रागिनी चन्द्राकर ने छात्राओं को कैरियर निर्माण हेतु आवश्यक टिप्स दिए इस अवसर पर व्याख्याता गण अनुपमा मानिकपुरी, सन्तराम साहु, मनहरन लाल भट्ट, निधि अग्रवाल, मनीषा तिर्की, शिक्षक महेन्द्र ध्रुव कार्यालयीन कर्मचारी मनीषा राजपुत, केशव कन्नौजे, अजय यादव, भुषण शामिल रहें