
प्रभात मोहंती
महासमुंद: जिला पंचायत की नवनिर्वाचित सदस्य रामदुलारी सिन्हा ने छत्तीसगढ़ कलार समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज गजेंद्र और जिला संरक्षक ईश्वर सिन्हा से सौजन्य मुलाक़ात की। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत और सम्मान किया। पंचायत चुनाव में उनकी जीत पर बधाई दी।
शिवालिया पार्क स्थित द्वारिकायन में आयोजित इस मुलाक़ात में समाज के वरिष्ठजनों ने श्रीमती सिन्हा से सर्व समाज उत्थान और विकास के लिए कार्य करने की उम्मीद जताई।
इस अवसर पर श्रीमती सिन्हा के पति एवं कलार समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम सिन्हा, कौडिया परिक्षेत्र मण्डलेश्वर पुनीत सिन्हा, कलार महिला मंच की पूर्व जिलाध्यक्ष ख़ुशबू गजेन्द्र सहित समाज के कई गणमान्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।