
प्रभात मोहंती
* क्रिकेट स्पर्धा के समापन में बताैर मुख्य अतिथि शामिल हुए नपाध्यक्ष
महासमुंद: जय साहाड़ा देवता क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में ग्राम शेर में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके समापन अवसर पर बताैर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू शामिल हुए। इस दाैरान समापन मैच खेलने पहुँचे खिलाड़ियों से श्री साहू ने परिचय प्राप्त किया। खिलाड़ियों व आयोजन समिति के सदस्यों ने नपाध्यक्ष का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष ने खिलािड़यों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल कोई भी हो सद्भावना पूर्वक खेलनी चाहिए। खेल भावना से खेले जाने वाले खेल से आपसी भाईचारा व अपनत्व का विस्तार होता है। जीतने वाले खिलाड़ी अति उत्साहित ना हो आैर हारने वाले को निराश नहीं होना चाहिए। आैर अधिक मेहनत से खेल को तराशे तो जीत निश्चित होती है। उन्होंने युवाओं द्वारा आयोजित स्पर्धा पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं की गाँवों में सक्रियता प्रशंसनीय है। युवा पीढ़ी आगे आएंगे तो गाँव, समाज व देश का विकास होगा। इस अवसर पर खिलाड़ी गण पप्पू, सोनू, अजय, राकेश, दीपकेश, युवराज, विक्की, कृष्णा, भुनेश्वर, मुकुंद, खिलेश, प्रियांशु, हिरालाल, तुलसी राम आदि उपस्थित थे।