
प्रभात मोहंती
महासमुंद : नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने शहर के बस स्टैंड, रायपुर रोड मुख्य मार्ग के नालियों की सफाई कार्य का आैचक निरीक्षण किया। उन्होंने बस स्टैंड स्थित सुलभ शाैचालय पहुँचकर कर्मचारी को सफाई का विशेष ध्यान रखने निर्देश दिए। साथ ही रैन बसेरा का निरीक्षण कर सफाई व आवश्यक सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने कर्मचारियों को निर्देशित किया। उन्होंने साहू काॅफी हाउस के समक्ष बड़ी नाली में जमे कचरा तथा मिट्टी को निकलवाकर नियमित सफाई करने की बात कही। इस दौरान पार्षदगण उपस्थित रहे।