महासमुन्द

महासमुंद पुलिस के द्वारा ग्राम कौंवाझर तुमगांव में हुई ट्रक लूट एवं थाना पटेवा में लूट के प्रयास करने वाले गिरोह का खुलासा।

महासमुंद पुलिस के द्वारा ग्राम कौंवाझर तुमगांव में हुई ट्रक लूट एवं थाना पटेवा में लूट के प्रयास करने वाले गिरोह का खुलासा।

प्रभात मोहंती 

 मिर्ची पाउडर डाल कर लूट की घटना को देते थे अंजाम।

 थाना तुमगांव में 01 नग ट्रक की लूट,02 नग मोटर सायकल व थाना महासमुंद में 01 नग मोटर सायकल की चोरी की घटना को दे चुके है अंजाम

 लूट व मोटर सायकल चोरी करने वाले 02 आरोपी महासमुुन्द पुलिस के गिरफ्त में।

 आरोपीयों के कब्जे से 02 नग मोटर सायकल कीमती 60000 रूपये जप्त।

 सायबर सेल एवं थाना तुमगांव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

महासमुंद : घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिनांक 04-02-25 को मैं अपने मोटर सायकल सुपर स्पेलेण्डर क्रमांक CG 06 GT 7406 में 2.00 बजे डियुटी में सीएचसी तुमगांव आया। मो0सा0 को सीएचसी तुमगांव परिसर में खडी कर लॉक कर डियुटी के लिए अस्पताल अंदर चला गया । शाम करीबन 6.40 बजे आकर देखा तो मेरा मो0सा0 सुपर स्पेलेण्डर जहां खडी किया था वहां नहीं था, अस्पताल परिसर में आस पास पता किया कहीं पता नहीं चला। मेरा मो0सा0 सुपर स्पेलेण्डर काला पीला रंग क्रमांक CG 06 GT 7406 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना तुमगांव में अपराध धारा 303(2) बी.एन.एस. का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

इसी प्रकार थाना तुमगांव क्षेत्र में ग्राम कौवाझर के पास रोड किनारे खडे ट्रक के ड्रायवर से अज्ञात आरोपीयों के द्वारा 1000 रूपये, मोबाईल एवं ट्रक को छीनकर उसके आंख में मिर्च पाउडर छिडके थें एवं थाना पटेवा क्षेत्र में लूट का प्रयास तथा महासमुन्द और तुमगांव से मोटर सायकल चोरी हुआ था कि

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा 02 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया गया जिनके द्वारा अपना नाम (01) लवेश ध्रुव पिता स्व० परदेशी धु्रव उम्र 29 साल निवासी नयापारा वार्ड नं0 08 थाना व जिला महासमुन्द एवं (02) चम्पेश्वर विश्वकर्मा पिता स्व. अवध राम विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष सा. ग्राम परसदा थाना महासमुन्द का निवासी होना बताये। पुलिस की टीम के द्वारा उक्त घटनों के बारे में पूछताछ किया गया जो गोलमोल जवाब देकर पुलिस टीम को गुमराह करते रहे। पुलिस की टीम के द्वारा लगातार पूछताछ किया गया तो अंततः अपराध करना स्वीकार किये और बताया कि

अपने साथी दिनेश देवदास और महिला मित्र चित्रा के साथ मोटर सायकल में परसदा से बैठकर कौवाझर आये थे,कौवाडार में रोड किनारे खडे ट्रक के ड्रायवर से 1000 रूपये, मोबाईल छीनकर उसके आंख में मिर्च पाउडर छिडक दिये जिससे ट्रक ड्रायवर चिल्लाते हुए भागा जिससे हम लोग डर गये मेरे दोस्त दिनेश देवदास मो०सा० में बैठकर आगे भाग गये तो मैं ट्रक को चालू कर चलाते हुए कुहरी मोड होते हुए सिरपुर रोड पर जा रहा था कि पिछे से मेरे दोस्त आये और ट्रक को साईड करवाये और फिर ट्रक को वहीं छोंडकर हम तीनो मोटर सायकल में परसदा आ गये फिर दिनांक 04.2.2025 के शाम करीबन 05.00 बजे मैं अपने दोस्त चम्पलेश्वर विश्वकर्मा के साथ तुमगांव चौक आया और शासकीय अस्पताल तुमगांव से एक मोटर सायकल स्प्लेंडर क० सीजी06जीटी7406 को चोरी कर लाये थे जिसे मैं अपने पास रखा था दिनांक 05.02.2025 को मैं अपने दोस्त चम्पेश्वर विश्वकर्मा के साथ शास० अस्पताल खरोरा महासमुंद से एक मोटर सायकल पैशन प्रो कं० सीजी04एलआर2078 को चोरी कर लाये थे जो चम्पेश्वर अपने पास रखा है। दिनांक 08.02.2025 के अपने दोस्तों के साथ शास० अस्पताल तुमगांव से एक मोटर सायकल आई स्मार्ट कं० सीजी0गे0173 को चोरी कर लाये थे मुझे रूपये की आवश्यकता होने पर दिनांक 03.03.2025 को मोटर सायकल पैशन प्रो कं० सीजी06जीटी7406 को बेचने के लिए कापा तरफ चम्पेश्वर के साथ आये थे मै कुछ समय से अपने दोस्त दिनेश देवदास एवं चम्पलेश्वर विश्वकर्मा एवं महिला मित्र चित्रा के साथ मिलकर क्षेत्र में कई चोरिया किये है। पुलिस की टीम के द्वारा आरोपियों के कब्जे से 02 मोटर सायकल कीमती 60000 रूपये जप्त कर थाना तुमगांव में अपराध धारा 303(02) बीएनएस के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त प्रकरण में फरार आरोपी की पतासाजी पुलिस की टीम के द्वारा की जा रही है।

यह संपूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा गई।

 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email