
प्रभात ,मोहंती
महासमुंद : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान इस बार विशेष रूप से देवार समुदाय की महिलाएं आमंत्रित किए गए, नारी शक्ति एक महान शक्ति है नारी के अन्दर छिपे दैवी शक्तियों एवं गुणों को राजयोग की शिक्षा कै बल से बाहर निकाल कर घर समाज नगर शहर और पुरे विश्व को परिवर्तन किया जा सकता है ,ऊपर वाले ने नारी के अन्दर एक अलग अलौकिक शक्ति भरी है इस विशेष कार्यक्रम एक विशेष अतिथि वार्ड नं 4 पार्षद राहुल आवडे जी, प्रेस क्लब अध्यक्ष रत्नेश सोनी श्रीमती राखी सोनी मीना वर्मा, बीजेपी कार्यकर्ता एवं देवार ढेहरा की मुख्य रेखा तांडी, ब्रम्हा कुमारी डोमेशवरी बहन कोमाखान , भाजपा नेता राधेश्याम साहु जी, ब्रह्माकुमारी सुषमा बहन उपस्थित रहे, सभी अतिथियों का पुष्प गुलदस्ते के साथ स्वागत किया गया।
सभी अतिथियों ने आज के इस दिन पर नारी को कमजोर ना मानते हुए नारी शक्ति को सर्वोच्च शक्ति बताया जो समाज के हर वर्ग हर क्षेत्र में अव्वल है, ब्रम्हा कुमारी डोमेशवरी बहन ने ने बताया दुनिया तो नारी को नर्क का द्वार समझतीं है पर पिता परमात्मा ने धारी को स्वर्ग का द्वार मानते हुए उसे आगे बढ़ाया, विश्व की एकमात्र आध्यात्मिक संस्थान है जिसे केवल माता और बहने संचालन करती है , और नारी को अपनी शक्तियों को पहचानना होगा सभी अतिथियों एवं श्रोताओं ने आज के दिन अपने संकल्पों को श्रेष्ठ और महान बनाने की प्रतिज्ञा ली, ब्रह्माकुमारी सुषमा बहन ने ध्यान राजयोग के माध्यम से कुछ सकारात्मक और शक्तिशाली विचारों के द्वारा मन को शक्तिशाली बनाने का तरिका सिखलाया, सभी श्रोताओं को ईश्वरीय सौगात और ईश्वरीय प्रशाद वितरण किए