
प्रभात मोहंती
महासमुंद : उन्नति दिव्यांग कल्याण संघ का जिला स्तरीय मासिक बैठक गायत्री मंदिर परिसर खैर में रखा गया था इस बैठक मे महासमुंद जिले के सभी ब्लॉक से पदाधिकारी उपस्थित थे इस उन्नति दिव्यांग कल्याण संघ के जिला स्तरीय बैठक में नवनिर्वाचित पार्षद ईश्वरी भोई और संजय भोई मुख्य अतिथि बातौर पर उपस्थित रहे हैं जिसमें उन्नति दिव्यांग संघ के सदस्यों द्वारा उनका बुके देकर और फूल माला पहनाकर कर स्वागत किया गया साथ ही स्वागत के बाद भवन के लिए एक लेटर भी नव निर्वाचित पार्षद को दिया गया है
उन्नति दिव्यांग संघ की जिला स्तरीय बैठक में उपस्थित संघ के महिला सदस्यों का उन्नति दिव्यांग संघ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे फूल माला पहनकर तथा पेन देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ आज होली मिलन का कार्यक्रम भी उन्नति दिव्यांग सॉन्ग द्वारा रखा गया था I सविता निषाद लच्छवंतीन साहू प्रीतम बंजारे दिनेश्वरी ध्रुव सुरजो यादव यज्ञ नारायण पटेल संजय परमार बुधराम साहू झरना आदि उपस्थित थे।