
प्रभात मोहंती
महासमुंद : बया. रिकोकला. पंचायत चुनाव में युवाओं के प्रतिनिधित्व से ग्राम के विकासीय मुद्दे के अनुपालन में युवा प्रतिनिधि अपने संकल्प शक्ति के साथ आगे आ रहे, ज्ञात हो कि पूरे राज्य में ग्राम पंचायत रिकोकला एक मात्र ऐसा पंचायत है जहां पर युवाओं द्वारा पंचायत चुनाव से पहले जनप्रतिनिधियों से शपथ सह अनुबंध किया गया, पंचायत चुनाव के पश्चात जीते हुए जनप्रतिनिधि को अनुबंध के अनुरूप ग्राम के विकासीय मुद्दे को पूरा करने हेतु बैठक आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम शराबबंदी के विषय पर सर्वसम्मति से मुहर लगा I
उपरोक्त अवसर पर पंचायत के सरपंच राज दीवान सहित, उपसरपंच, पंच तथा ग्राम के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे I पौनी-पसारी क़े संदर्भ में भी बैठक आयोजित थी। बैठक प्रति पांच वर्ष क़े अनुसार गाँव क़े ठाकुरदिया धाम में ठाकुरदिया भगवान व जगन्नाथ भगवान के आशीर्वाद से उनकी छैया में आयोजित हुई।*
बैठक में मुख्यतः पौनी-पसारी कि बैठक क़े अनुसार गाँव में निवासरत बैगा, कोतवाल,नऊ एवं धोबी कि पांच साला व्यवस्था क़े संबंध में चर्चा हुई। चर्चा उपरांत उनकी व्यवस्था बनाई गई जिस पर गाँव क़े सियान व कर्ता-धर्ताओं व सर्वसमाज क़े बिच हुए फैसले पर बैगा,कोतवाल,नऊ एवं धोबी ने ग्रामीण मंशा अनुरूप अपनी सहमति प्रदान किया गया।
तदोपरांत गाँव कि ज्वलंत व सबसे प्रमुख समस्या शराब*बंदी पर चर्चा हुई चर्चा क़े दौरान सरपंच सम्माननीय श्री राज कुमार दीवान, उनके पंच एवं उपस्थित समस्त ग्रामीणों क़े मंशा अनुरूप शराब*बंदी क़े विषय में ठोस कदम उठाते हुए गाँव में पूर्ण शराब*बंधी जैसे ज्वलंत मुद्दा को प्रथम रूप से स्वीकार करते हुए उपस्थित समस्त ग्रामीणों क़े बिच इसे बंद करने कि घोसणा कि।
ज्ञात हो कि बीते कई वर्षो से गाँव में शराब कि अवैध बिक्री का गोरख धंधा ना जाने कितने वर्षों से स्वयं को धुरंधर व ऊँची पहुंच वाले नेता व प्रमुख मान रहें स्वमेंव घोसणा कर्ताओं क़े रहते हुए भी खुले आम चल रहा था दबी हुई आवाज़ में ग्रामीण इसे गाँव का ज्वलंत व मुख्य मुद्दे क़े रूप में नवनिर्वाचित सरपंच क़े समक्ष बीते एक माह से रख रहें थे।जिसे सरपंच श्री राज दीवान ने ग्रामीण विकास व बच्चों क़े भविष्य को ध्यान में रखते हुए उचित समझते हुए इसे सहर्ष स्वीकार किया ।
आज गाँव में ना केवल शराब क़े ज्वलंत मुद्दे पर अपितु स्वच्छता क़े दृश्टिकोण से अशुद्ध निकासी जल, एवं कचरा क़े संदर्भ में भी उचित निर्णय लिया।गाँव क़े गलियों में शराब पीकर गाली-गलौज करना,अशुद्ध जल का बहना, पानी का दुरूपयोग करना, तालाब में पॉलीथिन का फेंकना, अनुचित उपयोग करना,अशुद्ध रूप से जबरदस्ती कचरा फैलाना, जैसी समस्याओं क़े संदर्भ में रोक लगाने उचित निर्णय लिया गया।
समस्त ज्वलंत समस्याओं क़े संबंध में ध्यान रखते हुए ग्रामीण जनों कि उपस्थिति में सरपंच सम्माननीय राज कुमार दीवान जी कि गरिमामय उपस्थिति में उचित निर्णय किया गया जिसमें उपस्थित ग्रामीण जनों ने अपनी सहमति प्रदान कि एवं नया इतिहास व नया आयाम लिखने कि ओर सरपंच जी ने एक और कदम आगे बढ़ाया....।।