महासमुन्द

किसान पूरन निषाद के परिवार से मिले किसान नेता राकेश टिकैत

किसान पूरन निषाद के परिवार से मिले किसान नेता राकेश टिकैत

प्रभात मोहंती 

महासमुन्द: ग्राम- सिंघनपुर के कृषक पुरण निषाद पिता सुधराम निषाद उम्र 55 वर्ष द्वारा अपने खेत में स्थित नीम  पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था. पीड़ित परिवार से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने  मृतक की पत्नी पंचवती निषाद , पुत्र कुलेश्वर निषाद,  टिकेश्वर निषाद से मुलाक़ात कर अपनी संवेदना व्यक्त की। साथ ही  मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर पीड़ित परिवार को सहयोग प्रदान करने केंद्रीय कार्यालय के माध्यम से पत्र प्रेषित करने की बात कही है। 

गौरतलब है कि मृतक किसान के पास करीब पौने तीन एकड़ स्वयं की क़ृषि भूमि है तथा करीब दो एकड़ रेग में लेकर खेती किसानी करता है जो इस वर्ष रबी फसल धान बोया था। सिंचाई के लिए स्वयं के नाम स्थायी बिजली कनेक्शन है। पुराने बोर में मोटर पंप फंस जाने के कारण उसमें दूसरा मोटर पंप लगाकर सिंचाई करता था। इस प्रकार खेती करने के लिए मृतक किसान द्वारा ग्रामीण बैंक शाखा झलप में करीब एक लाख पचपन हजार रुपये का केसीसी कर्ज है। इसके अलावा करीब दो लाख रुपये साहूकारी कर्ज होना बताया है। बिजली की लो वोल्टेज की समस्या के कारण खेतों की सिंचाई पूरा नहीं होने से धान फसल सुख रहा था जिससे किसान बहुत ही ज्यादा चिंतित रहता और अपने परिवार से हमेशा चर्चा किया करता था कि फसल नहीं होने से कर्ज कैसे चुकायेंगे। 

पीड़ित परिवार से मुलाक़ात करने वालों में चौधरी राकेश टिकैत के साथ भारतीय किसान यूनियन बुलंदशहर के जिला अध्यक्ष चौधरी अरनसिंह, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी प्रवीण क्रांति, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा नरवाल, प्रदेश महासचिव तेजराम विद्रोही, महासमुंद जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चंद्राकर शामिल थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email