
प्रभात मोहंती
राष्ट्रीय पैरा कबड्डी चैंपियनशिप में जिले के तोरण होंगे शामिल।
महासमुंद: इंडियन पैरा कबड्डी एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय पैरा कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 20 से 23 मार्च 2025 तक गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में आयोजित किया गया हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश की टीम में महासमुंद जिले से तोरण यादव का चयन हुआ हैं। जो वर्तमान में बीपीएड की पढ़ाई करते हुए खेल में नेशनल चैंपियनशिप में शामिल होने रवाना हुए।
राष्ट्रीय पैरा कबड्डी चैंपियनशिप में तोरण का चयन होने पर उप संचालक समाज कल्याण विभाग संगीता सिंह, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, मनसा शिक्षा महाविद्यालय भिलाई प्राचार्य डॉ. स्मिता सक्सेना एवं खेल अधिकारी डॉ. मेजर सिंह, जिला पैरा स्पोर्ट्स संघ महासमुंद अध्यक्ष निरंजन साहू एवं गणेश राम कोसरे, डॉक्टर विकास अग्रवाल, राकेश ठाकुर, शिवेंद्र यादव, सविता निषाद, सत्यनारायण दुर्गा, प्रभा साहू, एवन साहू ने बधाई दीं।