
प्रभात मोहंती
महासमुंद: लोहिया विचार मंच द्वारा स्थानीय लोहिया चौक में समाजवादी नेता डॉ. राममनोहर लोहिया की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने डॉ. लोहिया की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉ. लोहिया महान् स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,प्रखर चिंतक व समाजवादी नेता थे।
गांधीजी के नमक सत्याग्रह व सन् 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया. उन्हे कई बार जेल जाना पड़ा लेकिन सिद्धांतों से समझौता कभी नहीं किया। लोहिया विचार मंच के दाऊलाल चन्द्राकर ने भी इस अवसर पर डॉ. लोहिया के विराट व्यक्तित्व पर विचार व्यक्त किया। सभा में आज शहीदी दिवस पर सरदार भगतसिंह जी,राजगुरु जी व सुखदेव सिंह जी को उनकी शहादत को याद कर उन्हे दो मिनट मौन श्रद्धांजलि दी.संचालन एप्सो के जिला अध्यक्ष व कर्मचारी नेता प्रमोद तिवारी ने किया। श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी दिलीप कौशिक, डॉ. रामगोपाल यादव, कवि व साहित्यकार बन्धु राजेश्वर खरे, शाह नवाज राजवानी,राजू यादव, मानक नामदेव,आर्यन गिलहरे व अन्य गण मान्य भी उपस्थित रहे।