
संवाददाता- प्रभात मोहंती
महासमुंद : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशस्तिका राजयोगिनी दादी जानकी जी का 5वीं पुन्य स्मृति दिवस आज स्थानीय सेवाकेंद्र उपकार भवन नयापारा वार्ड में मनाया गया। ब्रम्हा कुमारी बहने एवं पूरा ईश्वरीय परिवार ने मिलकर दादी जी को पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित किए , और एक अवगुण छोड़ने और सदगुण धारण करने का संकल्प लिया। सेवाकेंद्र संचालिका ब्रम्हा कुमारी प्रीती दीदी ने कहा कि आज के दिवस को वैश्विक आध्यात्मिक जागृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। दादी जी बहुत ही मिलनसार और कुशल नेतृत्व करने वाली सेनानी थी, उन्हें विश्व की सबसे स्थिर चित्त महिला का खिताब प्राप्त था। विशेष दादी के नाम शिव पिता को भोग स्विकार कराया गया।