
संवाददाता- प्रभात मोहंती
आए दिन लड़ाई-झगड़े से नागरिक हो रहे परेशान
महासमुंद : वार्ड क्रमांक - 6, 7 व 8 के मध्य स्थित शिच चाैक नयापारा में स्थित पुलिस सहायता केंद्र को पुन: खोलने की मांग को लेकर आज वार्डवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू के निवास पहुंचकर ज्ञापन साैंपा है।
मानव संस्कार सेवा समिति के पदाधिकारियों व तीनाें वार्ड के नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष श्री साहू को बताया कि शिव चाैक स्थित पुलिस सहायता केंद्र विगत कुछ वर्षों से बंद है। वर्तमान में शिव चाैक सहित नयापारा स्लम क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार हो रहा है। शराब की अवैध बिक्री, गांजा, नशीली टेबलेट सहित अन्य नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री नयापारा क्षेत्र में हो रहा है। नशे के चपेट में युवाओं सहित 14-15 साल के किशोर वर्ग के बच्चे भी आ रहे हैं। आए दिन लड़ाई-झगड़े की स्थिति निर्मित हो रही है। महिलाओं, युवतियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। महिला सुरक्षा को ध्यान मंंें रखते हुए तत्काल पुलिस सहायता केंद्र को खोलने की आवश्यता है। समिति अध्यक्ष अशोक साहू, सचिव राजू बरिहा ने नपाध्यक्ष को बताया कि इस आशय का एक पत्र पुलिस विभाग को भी दिया गया है। अत: इस दिशा में नपाध्यक्ष से सहयोग की मांग की है। वार्डवासियों की मांग पर पालिकाध्यक्ष श्री साहू ने पुलिस सहायता केंद्र शीघ्र प्रारंभ कराने उचित पहल करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अशोक साहू, टीकम साहू, मोहन बावनकर, भरत ठाकुर, महिला समूह के सदस्य गण, नैनू शर्मा, आशा ठाकुर, सुमित यादव, राम बाई, रेशमा साहू, मंजू साहू, श्याम कहार, सुशीला गाड़ा, कुंती साहू, चंद्रकांता, लक्ष्मी साहू सहित बड़ी संख्या में तीनों वार्ड के महिला, पुरुष उपस्थित थे।