
संवाददाता- प्रभात मोहंती
महासमुन्द : जिले में सामाजिक संस्थाओं को संगठित एवं प्रभावी रूप से कार्य करने हेतु महासमुन्द जिला स्तरीय एन.जी.ओ. फोरम मे अध्यक्ष डॉ. सुरेश शुक्ला, उपाध्यक्ष श्रीमती हेमलता राजपूत, सचिव श्री प्रतिभा गिरी गोस्वामी को महासमुन्द जिले के स्वैच्छिक संगठन के निदान सेवा परिषद, आस्था संस्था, सृजन, सजग, उन्नति दिव्यान्ग कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ जन जागरण संस्था, विकास समिति, विकास आशा सेवा संस्था, सजग, प्रगति संस्था के पदाधिकारियों ने बधाई संदेश प्रेषित किया ।