महासमुन्द

महासमुन्द पुलिस के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति के पास से नगदी रकम 53,00,000 रूपयें (तिरेपन लाख रूपये) जप्त

महासमुन्द पुलिस के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति के पास से नगदी रकम 53,00,000 रूपयें (तिरेपन लाख रूपये) जप्त

संवाददाता- प्रभात मोहंती

 ग्राम रेहटीखोल अन्तर्राजीय चेक पोस्ट, सिंघोडा क्षेत्र में अधिक मात्रा में नगदी रकम की परिवहन पर महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही।

 सायबर सेल एवं थाना सिंघोडा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

महासमुन्द : सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, मादक पदार्थ गांजा व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख कर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। जिसके तहत् थाना/चौकी प्रभारी व सायबर सेल की टीम को दीगर प्रांतों से आने वाले सभी चेक पोस्ट पर अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी।

इसी दौरान दिनांक 27.03.2025 को पुलिस की टीम के द्वारा एन.एच.53 रेहटीखोल चेक पोस्ट बेरियर पर उडिसा तरफ से आने वाली वाहनो को चेक कर रही थी। कि तभी मारूती स्वीफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक MH 02 CR 2126 तेज रफ्तार से आ रही थी। जिसे पुलिस की टीम के द्वारा चेक पोस्ट में रोका गया। वाहन के ड्रायवर सीट में बैठा व्यक्ति अपना नाम (01) शशांक कोठार पिता राजकुमार कोठार उम्र 26 साल साकिन संभाजी नगर पठान लेऊ थाना प्रतापनगर जिला नागपुर महाराष्ट्र का निवासी होना बताया।

पुलिस की टीम के द्वारा वाहन की तलाशी लिया गया। वाहन के पीछे सीट में काला रंग का पिट्ठु बैंग रखा हुआ था जिसके संबंध में पुछताछ करने पर बैग मे नगदी रकम 53,00,000 रूपये होना बताया। रूपये के बारे में पूछताछ करने बताया कि रांची झारखंड से  नागपुर महाराष्ट्र ले जाना बताया। टीम के द्वारा शशांक कोठार के कब्जे से पिट्ठु बैग से भारतीय करंसी नोट  53,00,000 रूपये मिला उक्त रकम को रखने व परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु कहा जो कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया। टीम के द्वारा व्यक्ति के कब्जे से जुमला कुल 53,00,000 रूपये जप्त कर थाना सिंघोडा में अपराध/धारा 106 भा.ना.सु.सं. के तहत् कार्यवाही किया गया। प्रकरण कि  जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भेजी गई हैं। यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द की टीम के द्वारा की गई है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email