
संवाददाता- प्रभात मोहंती
महासमुंद: नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू प्रतिदिन पालिका दफ्तर में नागरिकों की समस्याएं सुन रहे हैं। विभिन्न वार्डों के लोग अध्यक्ष कक्ष में श्री साहू से मुलाकात कर समस्याएं बता रहे हैं। जिस पर समस्याओं से संबंधित विभाग के अधिकारियों को अध्यक्ष द्वारा त्वरित निराकरण के निर्देश जा रहे हैं।
श्री साहू ने कहा कि नगर के समस्त वार्डों में मूलभूत सुविधाओं को लेकर पालिका द्वारा संजीगदी से कार्य किया जा रहा है। नागरिकों की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान होगा। किसी भी प्रकार की समस्या हो तो नागरिक उनसे पालिका दफ्तर में आकर मुलाकात कर सकते हैं।