
संवाददाता- प्रभात मोहंती
धूमधाम से मनाई गई हिन्दू नव वर्ष...
महासमुंद : आज शाम 7 बजे शहर के नयापारा स्थित शारदा मंदिर से शुरू होकर गुलशन चौक, एकता चौक, ओवर ब्रिज, स्वामी चौक नेहरू चौक, कचहरी चौक एवं बरोडां चौक स्थित भवानी मंदिर में आरती प्रसादी के साथ संपन्न हुआ, विभिन्न नृत्य मंडली, ढोल नगाड़ा, के साथ भगवान श्रीराम की झांकी निकाली गई झांकी के साथ साथ नागपुर की महिला ढोल बजाने वालों ने दर्शकों को ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, वहीं घोड़े पर सजी रानी लक्ष्मी और शिवा जी का रूप धारण कर झांकी निकाली गई।
साथ ही शहर के चौक चौराहे पर रंगोली के द्वारा लाइव रंगोली बनाई गई जिसमें मुख्य रूप से झलक से आए कलाकार ने किया वही नगर के सामाजिक संगठनों के द्वारा विभिन्न स्थलों पर पेयजल, शरबत, मिष्ठान भंडार वितरण कर सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया साथ ही पिछले एक महीना से आयोजन समिति ने भी जी तोड़ मेहनत कर इस शोभा यात्रा को सफल बनाया।
आज के हिन्दू नववर्ष पर इस उत्सव में शहर की महिलाओं और पुरुषों से स्वस्फूर्त भगवा और पीले कलर के पोषाक पहन कर पहुंचे थे। आयोजन समिति ने पुलिस प्रशासन नगर पालिका प्रशासन एवं प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों का आभार धन्यवाद किया।