
संवाददाता- प्रभात मोहंती
महासमुंद : निरंतर 2009 से पिछले 16 सालों से आर.के. स्टूडियो के संचालक प्रकाश महांती अपने पिता श्री स्वर्गीय श्री ध्रुव चरण महांती के स्मृति में तथा गुलशन चौक स्थित भवानी फोटो स्टूडियो के संचालक रिंकू पटनायक के द्वारा अपने नाना स्वर्गीय श्री युधिष्ठिर महांती की स्मृति में पिछले तीन-चार वर्षो से निरंतर भीषण गर्मी में पेयजल (प्याऊ )के द्वारा मुहैया कराई जा रही है।
वहीं मुख्य अतिथि बताओ नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने कहा कि भीषण गर्मी से सूखे कंठों को राहत देने के लिए शीतल जल उपलब्ध कराया जाए तो इससे बड़ा पुण्य का कार्य दूसरा नहीं हो सकता। उक्त वक्तव्य नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने आज मोहंती समाज द्वारा लगाई प्याऊ के शुभारंभ पर कही। स्थानीय मोहंती समाज द्वारा शहर के लोहिया चौक और तुमगांव रोड स्थित गुलशन चौक पर लोगों को शीतल जल उपलब्ध कराने प्याऊ घर का लगाई है। जिसका शुभारंभ नपाध्यक्ष ने पूजा अर्चना कर किया। इस अवसर पर उन्होंने मोहंती समाज द्वारा प्याऊ संचालन की पहल को सराहनीय बताते हुए, स्थानीय तथा बाहर से आने वाले लोगों लाभ मिलेगा।
शीतल पेयजल के लिए उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। इस अवसर पर किशोर चंद्र मोहंती, मनोहर मोहंती, राज किशोर मोहंती, पवित्र मोहंती, प्रकाश मोहंती, मयूर मोहंती, जितेंद्र मोहंती, प्रभात मोहंती, संजय मोहंती, आनंद मोहंती, रिंकू पटनायक, विकास मोहंती, राजेश मोहंती, किशोर कुमार मोहंती, मनराज मोहंती, महिला मंच से प्रीति मोहंती, स्नेहा मोहंती, रंजीता मोहंती, रजनी मोहंती, बिजली मोहती, तारा मोहंती, सुमन मोहंती, समीक्षा सामंत राय, मान्यता पटनायक, तनु मोहंती, तारिणी मोहंती, विनोद मोहंती सहित समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।